रांची : राजधानी में आये दिन महिलाओं से चेन और पर्स की छिनतई की घटना घटती रही है. बाइकर्स आराम से घटना को अंजाम देते हैं और फरार हो जाते हैं, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. पुलिस प्रशासन की ओर से अपराध नियंत्रण के लिए दी जानेवाली सुविधाएं धरी की धरी रह जा रही है, जबकि अपराधी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं.
रविवार को भी ऐसा ही हुआ. किशोरगंज निवासी कपड़ा व्यवसायी एसएम मुरारका की पत्नी विजया मुरारका के गले से अपराधी चेन खींच फरार हो गये, जिससे सदमें में उनकी जान चली गयी. हाल के दिनों में अपराधी विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई महिलाओं को निशाना बना चुके हैं, जबकि पुलिस एक भी मामले में अपराधियों का सुराग नहीं लगा पायी है.