गत सात जून को थाना में दर्ज करायी थी प्राथमिकी रांची: हिनू में रहनेवाले भारतीय विमान पत्तनन प्राधिकार विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी की पुत्री के अपहरण के आरोप में पुलिस ने मनोज मिश्रा नामक युवक को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी चुटिया स्थित घर से हुई है. पुलिस ने वहां से अपहृत युवती को भी बरामद कर लिया है. डोरंडा इंस्पेक्टर इंद्रमणि चौधरी के अनुसार मनोज मिश्रा की उम्र करीब 34 वर्ष और युवती की उम्र 30 वर्ष है. मनोज मिश्रा पहले से शादीशुदा है. उसका पांच वर्ष का एक बेटा भी है. इसके बावजूद उसने युवती से शादी कर ली. दोनों ने पूछताछ में पटना जाकर शादी करने की बात स्वीकार की है. युवती का बयान न्यायालय में दर्ज कराया जायेगा. ज्ञात हो कि गत चार जून को युवती अपने घर से गायब हो थी. इसे लेकर उसके पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी और मनोज मिश्रा पर अपहरण का आरोप लगाया था. अनुसंधान के दौरान पुलिस को पता चला कि मनोज युवती के साथ पटना में है. पुलिस ने तकनीकी शाखा के सहयोग से मनोज मिश्रा के मोबाइल का लोकेशन निकलवाया, तो लोकेशन चुटिया में मिला. पुलिस ने मनोज के दोस्तों से भी पूछताछ की थी. बाद में पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को युवती के साथ गिरफ्तार कर लिया.
BREAKING NEWS
रिटायर्ड अफसर की अपहृत बेटी शादी कर लौटी
गत सात जून को थाना में दर्ज करायी थी प्राथमिकी रांची: हिनू में रहनेवाले भारतीय विमान पत्तनन प्राधिकार विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी की पुत्री के अपहरण के आरोप में पुलिस ने मनोज मिश्रा नामक युवक को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी चुटिया स्थित घर से हुई है. पुलिस ने वहां से अपहृत युवती को भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement