19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपीएससी ::::धनबाद से

रांची की लड़की को जेनरल में 1032वां स्थानलोहरदगा है मूल आवास, तोपचांची(धनबाद) में पुलिस इंस्पेक्टर राजकपूर की बेटी ज्योति कपूर ने यूपीएससी की परीक्षा में 1032 वां स्थान हासिल किया है. जेएनयू दिल्ली में सोशियोलॉजी से एमए करने के बाद मध्यम वर्गीय परिवार की लड़की ज्योति ने रांची में रह कर यूपीएससी की तैयारी की […]

रांची की लड़की को जेनरल में 1032वां स्थानलोहरदगा है मूल आवास, तोपचांची(धनबाद) में पुलिस इंस्पेक्टर राजकपूर की बेटी ज्योति कपूर ने यूपीएससी की परीक्षा में 1032 वां स्थान हासिल किया है. जेएनयू दिल्ली में सोशियोलॉजी से एमए करने के बाद मध्यम वर्गीय परिवार की लड़की ज्योति ने रांची में रह कर यूपीएससी की तैयारी की और सफलता पायी. उन्होंने यूपीएससी 2015 की परीक्षा में जेनरल कोटा से 1032 वां रैंक प्राप्त किया है. ज्योति ने मैट्रिक डीएवी, हेहल रांची़ से किया और इंटर डीएवी श्यामली, रांची से की़ उसके बाद हंसराज दिल्ली से कंप्यूटर साइंस ऑनर्स, जेएनयू दिल्ली से सोशियोलॉजी से एमए की. उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों से कहा कि स्टडी पर पूरा फोकस करें. मेहनत लगातार होनी चाहिए. क्या पढ़ रहे हैं, उसकी उपयोगिता क्या है, यह जानना जरूरी है़ ज्योति ने पीटी और मेंस की तैयारी घर में रह कर की. साथ ही अप टू डेट रहना अति आवश्यक है़ उन्होंने बताया कि आगे भी तैयारी जारी रखेंगी. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिवार के सभी सदस्यों को दी. उन्होंने बताया कि मां शुचिता कपूर आंतरिक ऊर्जा प्रदान करने वाली हैं. पापा ने भी मानसिक सहयोग दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें