14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना लाइसेंस दवा बेच रहे थे, दो गिरफ्तार

कोकर चौक के समीप स्थित दो दुकानों में छापेमारी रांची : ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने गुरुवार को सदर थाना क्षेत्र के कोकर चौक समीप स्थित पशु आहार और किराना सामान बेचने वाले दो दुकानों में छापेमारी की. बिना लाइसेंस के ऑक्सीटॉक्सिन इंजेक्शन और अन्य दवाइयां बेचने के आरोप में दुकान संचालक उमा शंकर प्रसाद […]

कोकर चौक के समीप स्थित दो दुकानों में छापेमारी
रांची : ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने गुरुवार को सदर थाना क्षेत्र के कोकर चौक समीप स्थित पशु आहार और किराना सामान बेचने वाले दो दुकानों में छापेमारी की. बिना लाइसेंस के ऑक्सीटॉक्सिन इंजेक्शन और अन्य दवाइयां बेचने के आरोप में दुकान संचालक उमा शंकर प्रसाद और राजू प्रसाद को गिरफ्तार किया गया.
कोकर चौक के समीप स्थित रिया जनरल स्टोर और एक अन्य किराना दुकान से करीब 2800 ऑक्सीटॉक्सिन इंजेक्शन और दवाइयां बरामद की गयीं.
बरामद अधिकांश ऑक्सीटॉक्सिन इंजेक्शन एक्सपायर हो चुके हैं. दोनों के खिलाफ ड्रग इंस्पेक्टर की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों से पूछताछ चल रही है कि वे कहां से इंजेक्शन खरीदते थे. ड्रग इंस्पेक्टरों ने बताया कि यह इंजेक्शन गाय, भैंस व अन्य मवेशियों में दूध की मात्र बढ़ाने के लिए दिया जाता है. साथ ही इसका प्रयोग लोग फलों और सब्जियों का आकार बढ़ाने के लिए भी किया जाता है.
दोनों दुकानदारों की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने पर कोकर व्यवसायी संघ के सदस्य थाना पहुंचे. बुधवार को भी ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम ने हटिया स्थित संजय पशु आहार में छापेमारी की थी.
छापेमारी के दौरान एक दुकान से करीब 500 ऑक्सीटॉक्सिन इंजेक्शन बरामद किये गये थे. ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम वैसे दुकानों के बारे जानकारी एकत्र कर रही है, जहां बिना लाइसेंस की दवाइयां और इंजेक्शन बेचे जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें