रांची: साहेबगंज की रहनेवाली एक बच्ची के साथ दिल्ली में रूह कांपने वाली घटना घटी है. उस बच्ची को दिल्ली में न सिर्फ कैद कर रखा गया, बल्कि कई माह तक उस पर जुल्म किये गये.
उसके साथ मारपीट की गयी, शरीर पर जख्म दिये गये और जबरन काम घरेलू काम करवाया जाता रहा. बच्ची की स्थिति गंभीर है. उसके सिर के जख्म में कीड़े लग गये हैं. बच्ची के चेहरे व बदन पर चाकू के भी निशान उभर आये हैं.
दिल्ली स्थित शक्ति वाहिनी संस्था ने बच्ची को कैद से छुड़ा लिया है. उसे फिलहाल दिल्ली में रखा गया है. बुधवार को दीया सेवा संस्थान की टीम बच्ची को वापस लाने के लिए दिल्ली रवाना होगी.