रांची. जिओनी ने देश में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक रिटेल चैनल के विस्तार की घोषणा की है. ऑफलाइन रिटेल सेगमेंट में कंपनी मौजूदगी बढ़ायेगी. इसके लिए जिओनी ने स्पाइस, द मोबाइल स्टोर, मोबिलिटी वर्ल्ड, जंबो इलेक्ट्रॉनिक्स, क्रोमा रिटेल, प्लेनेट एम समेत अन्य रिटेल स्टोरों में पहुंच बनायी है. कंपनी के हैंडसेट अब 1000 से ज्यादा स्टोर में उपलब्ध होंगे. कंपनी का मानना है कि हर माह 35 हजार से ज्यादा अतिरिक्त हैंडसेट इसके बाद बिकेंगे. कंपनी के कंट्री सीइओ अरविंद वोहरा ने कहा कि भारत में स्मार्टफोन का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. यह एसोसिएशन कंपनी की मौजूदगी को और बढ़ायेगा. अभी कंपनी अपने एक्सक्लूसिव ब्रांड स्टोर, दुकान व कंपनी के स्टोर्स के माध्यम से हैंडसेट बेच रही है. आनेवाले साल में कंपनी भारत में 250 ब्रांड स्टोर खोलेगी. कंपनी के 800 सर्विस सेंटर हैं. इस साल इसे 1000 पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.
जिओनी के मोबाइल अब रिटेल चैनल पर भी
रांची. जिओनी ने देश में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक रिटेल चैनल के विस्तार की घोषणा की है. ऑफलाइन रिटेल सेगमेंट में कंपनी मौजूदगी बढ़ायेगी. इसके लिए जिओनी ने स्पाइस, द मोबाइल स्टोर, मोबिलिटी वर्ल्ड, जंबो इलेक्ट्रॉनिक्स, क्रोमा रिटेल, प्लेनेट एम समेत अन्य रिटेल स्टोरों में पहुंच बनायी है. कंपनी के हैंडसेट अब 1000 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement