12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ पीडि़तों को अधिकतम सहायता दी जायेगी : राजनाथ

एजेंसियां, श्रीनगरकेंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जम्मू-कश्मीर की चिंता है. पिछले साल की विनाशकारी बाढ़ के प्रभावितों को अधिकतम संभव सहायता दी जायेगी. सिंह ने पवित्र अमरनाथ गुफा में दर्शन करने के पश्चात संवाददाताओं से कहा, ‘मैं राज्य सरकार को राहत एवं पुनर्वास के लिए भविष्य में […]

एजेंसियां, श्रीनगरकेंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जम्मू-कश्मीर की चिंता है. पिछले साल की विनाशकारी बाढ़ के प्रभावितों को अधिकतम संभव सहायता दी जायेगी. सिंह ने पवित्र अमरनाथ गुफा में दर्शन करने के पश्चात संवाददाताओं से कहा, ‘मैं राज्य सरकार को राहत एवं पुनर्वास के लिए भविष्य में अधिकतम संभावित सहायता का आश्वासन देना चाहता हूं. प्रधानमंत्री को भी जम्मू-कश्मीर की चिंता है.’ बाढ़ प्रभावितों के लिए 1600 करोड़ रुपये के हाल के पैकेज के बारे में एक प्रश्न के उत्तर में सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार पूरी सहायता एक बार में नहीं देती है. कहा कि यह किस्तों में दी जाती है. हमने कुछ धनराशि दी है, पहले उसे व्यय किया जाना चाहिए. केंद्र जम्मू कश्मीर को लेकर बड़ा संवेदनशील है और पिछले साल सितंबर में बाढ़ आने के शीघ्र बाद उसने कार्रवाई की.केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, ‘आपने जरूरत देखा होगा कि मैं तत्काल आया और एक दिन बाद प्रधानमंत्री भी आये. मैं मानता हूं कि यदि हम जम्मू-कश्मीर के प्रति संवेदनशील नहीं होते, तो हमने इतनी त्वरित कार्रवाई नहीं की होती. प्रधानमंत्री ने बाढ़ के तत्काल बाद राहत पैकेज की भी घोषणा की.’ 59 दिनों की अमरनाथ यात्रा के दौरान प्रतिकूल मौसम के चलते उत्पन्न होनेवाली चुनौती के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, ‘राज्य सरकार ने मौसम संबंधी किसी भी बदलाव से निबटने के लिए जरूरी एहतियाती कदम उठाया होगा. हमने राज्य सरकार को ऐसी किसी स्थिति से निबटने के लिए केंद्रीय सहायता का आश्वासन दिया है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें