14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना प्राथमिकता : सिविल सर्जन

फोटो 5 नये सीएस बिनोद उरांवसिविल सर्जन बिनोद उरांव ने पदभार संभालाखूंटी. खूंटी के नये सिविल सर्जन बिनोद उरांव ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया. इससे पूर्व वे सिमडेगा में उपाधीक्षक के पद पर कार्यरत थे. श्री उरांव चतरा में सिविल सर्जन के पद पर डेढ़ साल तक कार्य कर चुके हैं. पदभार ग्रहण करने […]

फोटो 5 नये सीएस बिनोद उरांवसिविल सर्जन बिनोद उरांव ने पदभार संभालाखूंटी. खूंटी के नये सिविल सर्जन बिनोद उरांव ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया. इससे पूर्व वे सिमडेगा में उपाधीक्षक के पद पर कार्यरत थे. श्री उरांव चतरा में सिविल सर्जन के पद पर डेढ़ साल तक कार्य कर चुके हैं. पदभार ग्रहण करने के बाद हमारे प्रतिनिधि ने उनसे बातचीत की.प्रस्तुत है बातचीत के मुख्य अंश सवाल : चिकित्सा व्यवस्था को लेकर आपकी प्राथमिकता क्या होगी.जवाब : सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी स्वास्थ्य योजनाओं का समुचित लाभ जनता को मिले.सवाल : पर कई प्रखंडों में प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में व्यवस्था ठीक नहीं.जवाब : रिपोर्ट मांगा हूं. देखूंगा कहां चिकित्सक एवं संरचना की क्या कमी है. निदान जल्द करूंगा.सवाल : सदर अस्पताल में तबादले के बाद छह की जगह दो महिला चिकित्सक ही कार्यरत हैं.जवाब : मामला संज्ञान में आया है. डीसी साहब से इस संबंध में मिल कर बात की जायेगी.सवाल : चिकित्सकों को कुछ कहना चाहंेगे.जवाब . ड्यूटी के प्रति ईमानदारी बरतें. शिकायत का मौका न दें.सवाल : जनता को कोई संदेश.जवाब : विभाग बेहतर सेवा देने के लिए कटिबद्ध है. फिर भी कोई खामियां दिखे, तो बेझिझक कहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें