11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीइइओ ने की शिक्षकों के बीच मारपीट मामले की जांच

1 हैदर02- शिक्षकों का बयान लेते बीइइओहैदरनगर (पलामू). हुसैनाबाद के बीइइओ रामनाथ प्रसाद श्रमिक ने बुधवार को हैदरनगर के बभंडीह मवि पहुंच कर गत दिनों शिक्षकों के बीच हुए मारपीट मामले की जानकारी ली. उन्होंने बारी-बारी सभी शिक्षकों का बयान लिया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार सिंह इलाज के लिए बाहर गये हुए थे, जिससे […]

1 हैदर02- शिक्षकों का बयान लेते बीइइओहैदरनगर (पलामू). हुसैनाबाद के बीइइओ रामनाथ प्रसाद श्रमिक ने बुधवार को हैदरनगर के बभंडीह मवि पहुंच कर गत दिनों शिक्षकों के बीच हुए मारपीट मामले की जानकारी ली. उन्होंने बारी-बारी सभी शिक्षकों का बयान लिया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार सिंह इलाज के लिए बाहर गये हुए थे, जिससे उनका बयान नहीं लिया जा सका. बीइइओ ने बताया कि जो जानकारी मिली है उसके अनुसार पोशाक व मध्याह्न भोजन को लेकर प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार सिंह की शिक्षक सिकेश कुमार सिंह के साथ तू तू-मैं मैं हुई थी. जांच के दौरान भी यही तथ्य सामने आ रहा है. उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा मामला नहीं है. प्रधानाध्यापक के बयान के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा. बीइइओ ने विद्यालय के शिक्षकों को चेतावनी दी कि दुबारा इस तरह की हरकत सामने आती है, तो उसे गंभीरता से लिया जायेगा. इस मामले में उन्हें जिला शिक्षा अधीक्षक ने जांच का निर्देश दिया था. उन्होंने सीआरपी प्रमोद कुमार सिंह को विद्यालय पर नजर रखने का निर्देश दिया है. बीइइओ के साथ अनिल कुमार रोहित, सीआरपी प्रमोद कुमार सिंह, शिक्षक अब्दुल रहीम के अलावा सभी शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें