Advertisement
चोरी के एक साल बाद पकड़ी गयी महिला
रांची : वर्धमान कंपाउंड में रहनेवाली एक वृद्ध महिला ने नौकरी के लिए रांची आयी एक युवती (22 वर्ष) को पहले अपने जाल में फंसाया, फिर जेवर की चोरी करने के लिए उसे मोरहाबादी के अंतु चौक स्थित कंगन ज्वेलर्स ले गयी. इसके पूर्व भी उक्त महिला 16 जून 2014 को उसी दुकान के बगल […]
रांची : वर्धमान कंपाउंड में रहनेवाली एक वृद्ध महिला ने नौकरी के लिए रांची आयी एक युवती (22 वर्ष) को पहले अपने जाल में फंसाया, फिर जेवर की चोरी करने के लिए उसे मोरहाबादी के अंतु चौक स्थित कंगन ज्वेलर्स ले गयी.
इसके पूर्व भी उक्त महिला 16 जून 2014 को उसी दुकान के बगल स्थित लोखी ज्वेलर्स पहुंची थी और एक किलो से अधिक के पायल की पोटली चोरी कर फरार हो गयी थी. सीसीटीवी में उस महिला का फुटेज था. लोखी ज्वेलर्स के संचालक वीरेंद्र ने उसे पहचान लिया.
उसके बाद उसे पकड़ कर बरियातू पुलिस के हवाले कर दिया. सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान: कंगन ज्वेलर्स के संचालक रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को दिन के करीब एक बजे वह महिला एक युवती के साथ उनकी दुकान पहुंची थी. सीसीटीवी फुटेज को उन्होंने भी देखा था. इस कारण उस महिला के दुकान में घुसते ही उन्होंने पहचान लिया. उसके बाद इशारा कर लोखी ज्वेलर्स के संचालक को बुलाया, फिर महिला व युवती को बरियातू पुलिस के हवाले कर दिया.
इंटरव्यू देने रांची पहुंची युवती को भी फांसा
महिला के साथ दुकान पहुंची युवती ने बताया कि वह जमशेदपुर से एक जॉब के लिए इंटरव्यू देने रांची आयी थी. ऑफिस बंद होने के कारण वह लौटना चाह रही थी. रेलवे स्टेशन के पास वह महिला उसे मिली. उसने बताया कि उसके पति की पहचान बड़े अफसरों से है.
वह उसकी नौकरी लगवा देंगे. उसके बाद उसे महिला एदलहातू स्थित अपने बहन के घर ले गयी. वहां से जेवर खरीदने की बात कह मोरहाबादी अंतु चौक स्थित कंगन ज्वेलर्स पहुंची थी. युवती के संबंध में जब पता किया गया, तो वह जमशेदपुर के एक संभ्रांत परिवार की निकली.
हालांकि इस संबंध में कंगन ज्वेलर्स के संचालक रवि शंकर प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. युवती और महिला को छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement