रांचीः आगामी चुनाव को लेकर प्रदेश जदयू ने अपना एजेंडा तय कर लिया है. इसमें झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने और स्थानीयता शामिल हैं. इसे लेकर पार्टी चार अक्तूबर को राज्य के जिला मुख्यालयों में धरना देगी. शनिवार को प्रदेश जदयू की कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में राजनीतिक, आर्थिक, पारिवारिक और सामाजिक प्रस्ताव पारित किये गये.
बैठक में 19 अक्तूबर से 23 नवंबर तक जिला कार्यकर्ता सम्मेलन करने पर सहमति जतायी गयी. उसके बाद मोरहाबादी मैदान में राज्यस्तरीय महारैली की बात कही गयी. बैठक में भगवान सिंह, कृष्णानंद मिश्र, आफताब जमील, जफर कमाल, जय सिंह यादव, रामचंद्र केशरी, श्रवण कुमार, अमित तिवारी, बैधनाथ राम गोपी, बटेश्वर मेहता पार्टी के कई नेता उपस्थित थे. इधर, जदयू प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में कोर कमेटी के सदस्य शामिल नहीं हुए. इनमें जलेश्वर महतो, लालचंद महतो, खीरू महतो, सुधा चौधरी, कमलाकांत सिन्हा शामिल हैं.