रांचीः मोरहाबादी मैदान में लगे एक्सपो उत्सव 2013 के तीसरे दिन शनिवार को दर्शकों व ग्राहकों की भारी भीड़ रही. आयोजकों के अनुसार 50 हजार लोगों ने स्टॉलों का भ्रमण किया. यहां विभिन्न कंपनियों द्वारा 220 स्टॉल लगाये गये हैं. कंपनियों द्वारा आकर्षक छूट दी जा रही है. फूड कोर्ट को भी लोग पसंद कर रहे हैं. लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.
एक्सपो मेले में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. रविवार को संभावित भीड़ को देखते हुए मेले का समय रात नौ बजे तक कर दिया गया है. जेसीआइ प्रवक्ता सौरभ साह ने बताया कि वीआइएफटी संस्थान द्वारा फैशन शो का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में मॉडलों ने भाग लिया और अपनी अदाओं से सबको लुभाया.