फोटो सुनील संवाददाता रांचीरांची की फिलोमिना बेक कोलकाता जाकर मिशनरीज ऑफ चैरिटी के मुख्यालय को पूर्व सुपीरियर जेनरल सिस्टर निर्मला के दुर्लभ फोटोग्राफ व अन्य वस्तुएं सौंपेंगी. नन बनने के निर्णय के बाद पटना वीमेंस कॉलेज में उनकी सहपाठी व रूममेट निर्मला (तब कुसुम) ने उन्हें ये तसवीरें सौंपी थीं. फिलोमिना बेक ने 1953- 1959 के दौरान पटना वीमेंस कॉलेज में पढ़ायी की थी. इन तसवीरों में सिस्टर निर्मला की मां, बहन बिंदू (अब सिस्टर मारीटेरेस) व राधा और भाई की तस्वीरें शामिल हैं. सिस्टर निर्मला का वह फोटो है, जो उन्होंने राजनीतिविज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल करने के बाद खिंचायी थी. भूगोल का प्रैक्टिकल करते समय की तसवीर भी है. राजनीतिविज्ञान की पढ़ायी से पूर्व सिस्टर निर्मला ने कुछ समय तक भूगोल की पढ़ायी की थी.फिलोमिना बेक ने बताया कि सिस्टर निर्मला ने उन्हें दो रोजरी माला भी दी थी. एक उनके और दूसरा उनके पति पॉल बेक (सेवानिवृत्त इंपोर्ट एक्सपोर्ट डाइरेक्टर, नयी दिल्ली) के लिए. उनके पति का निधन 2008 में हो गया. उनकी रोजरी माला उनके साथ ही दफना दी गयी . दूसरी रोजरी माला उन्होंने किसी को दे दिया है. सिस्टर निर्मला ने उन्हें मदर टेरसा का एक फोटोग्राफ भी दिया था, जिसमें उनका रेलिक लगा है. इसमें स्मृतिशेष के रूप में मदर टेरेसा के वस्त्र का छोटा अंश है. सिस्टर निर्मला ने उन्हें माता मरियम के कई छोटे लॉकेट व मदर टेरेसा की पुस्तक भी दी थी.
BREAKING NEWS
मिशनरीज ऑफ चैरिटी को सौंपेंगी दुर्लभ तस्वीरें
फोटो सुनील संवाददाता रांचीरांची की फिलोमिना बेक कोलकाता जाकर मिशनरीज ऑफ चैरिटी के मुख्यालय को पूर्व सुपीरियर जेनरल सिस्टर निर्मला के दुर्लभ फोटोग्राफ व अन्य वस्तुएं सौंपेंगी. नन बनने के निर्णय के बाद पटना वीमेंस कॉलेज में उनकी सहपाठी व रूममेट निर्मला (तब कुसुम) ने उन्हें ये तसवीरें सौंपी थीं. फिलोमिना बेक ने 1953- 1959 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement