रांची: डोरंडा स्थित जैप-एक परिसर में झारखंड पुलिस डय़ूटी मीट का समापन हो गया. मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. समारोह में डीजीपी राजीव कुमार ने कहा कि नेशनल पुलिस डय़ूटी मीट में जाने वाले पुलिसकर्मियों को सीआइडी ट्रेनिंग देगी, ताकि प्रतिभागी वहां बेहतर प्रदर्शन कर सकें. साइबर क्राइम आज पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. अन्य मामलों के अनुसंधान में भी प्रशिक्षण की जरूरत है. उच्च प्रशिक्षण विद्यालय खोलने और सीआइडी के पुनर्गठन का प्रस्ताव सरकार के पास लंबित है.
उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि अनुसंधान की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए दोनों प्रस्तावों को मंजूर किया जाये. एडीजी सीआइडी केएस मीणा ने स्वागत भाषण दिया. इससे पहले डय़ूटी मीट में शामिल प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट कर मुख्यमंत्री को सलामी दी. कार्यक्रम में गृह सचिव जेबी तुबिद, एडीजी एके सिन्हा, केएन चौबे, वीएच देशमुख समेत पुलिस विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
अनिमेष बने स्टेट चैंपियन
तीन दिनों तक चली पुलिस डय़ूटी मीट में सरायकेला के एसआइ अनिमेष कुमार गुप्ता स्टेट चैंपियन बनें. बेस्ट अनुसंधानक का अवार्ड रांची जिला बल के एसआइ अनिल कुमार को मिला. टीम के रुप में चाईबासा प्रमंडल की टीम चैंपियन रही, जबकि उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की टीम रनर अप रही.