उग्रवादियों ने अपने सहयोगियों के नाम और पते भी पुलिस को बताये हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. हालांकि पुलिस ने अब तक इनकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.
Advertisement
पीएलएफआइ के तीन उग्रवादी गिरफ्तार
रांची: रांची और खूंटी पुलिस की टीम ने पीएलएफआइ के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. खबर है कि गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से हथियार और गोली सहित अन्य सामान मिले हैं. इनकी निशानदेही पर खूंटी और बुंडू-तमाड़ के कुछ इलाके में छापेमारी की जा रही है. उग्रवादियों ने अपने सहयोगियों के नाम और पते […]
रांची: रांची और खूंटी पुलिस की टीम ने पीएलएफआइ के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. खबर है कि गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से हथियार और गोली सहित अन्य सामान मिले हैं. इनकी निशानदेही पर खूंटी और बुंडू-तमाड़ के कुछ इलाके में छापेमारी की जा रही है.
पीएलएफआइ ने की पुष्टि : पीएलएफआइ की पूर्वी छोटानागपुर जोनल कमेटी के कमांडर नवल ने रविवार को प्रभात खबर के कार्यालय में फोन कर तीन साथियों के गिरफ्तारी की जानकारी दी है. नवल के अनुसार, पुलिस ने अड़की-बुंडू थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित लोरी चैनपुर गांव से पूरन, सनिका और सोमा को गिरफ्तार किया है. नवल ने कहा है कि यदि 22 जून को 12 बजे तक पुलिस उनके तीनों साथियों की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं करती और उन्हें जेल नहीं भेजती, तो रात 12 बजे से खूंटी जिला बंद कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement