Advertisement
झारखंड में 17 हजार शिक्षकों की होगी नियुक्ति, 88 फीसदी पदों पर राज्य के अभ्यर्थियों को नौकरी
रांची: शिक्षक नियुक्ति में 88 फीसदी पदों पर झारखंड के अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जायेगी. शिक्षक नियुक्ति में पारा शिक्षकों के लिए 50 फीसदी पद पहले से आरक्षित थे. सरकार द्वारा पारा शिक्षकों व गैर पारा अभ्यर्थियों के पद में से 50 फीसदी पद झारखंड की महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित कर दिये गये. शेष […]
रांची: शिक्षक नियुक्ति में 88 फीसदी पदों पर झारखंड के अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जायेगी. शिक्षक नियुक्ति में पारा शिक्षकों के लिए 50 फीसदी पद पहले से आरक्षित थे. सरकार द्वारा पारा शिक्षकों व गैर पारा अभ्यर्थियों के पद में से 50 फीसदी पद झारखंड की महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित कर दिये गये.
शेष पदों में जिलावार आरक्षण रोस्टर के अनुरूप अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए सीटें आरक्षित हैं. सरकार के प्रावधान के अनुरूप किसी प्रकार के आरक्षण का लाभ वैसे अभ्यर्थी को ही दिया जायेगा, जिनके पास झारखंड सरकार के सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति व आवासीय प्रमाण पत्र हो. आवासीय प्रमाण पत्र नहीं होने की स्थिति में अभ्यर्थी को आरक्षण का लाभ नहीं दिया जायेगा. राज्य में कक्षा एक से आठ तक में लगभग 17 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी है. जिला स्तर पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. 31 अगस्त तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो जायेगी.
आवासीय प्रमाण में परेशानी नहीं : शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा है कि शिक्षक नियुक्ति के लिए आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में किसी तरह की परेशानी की शिकायत नहीं मिली है. पूर्व की नियुक्ति में भी आरक्षण के लाभ के लिए आवासीय प्रमाणपत्र देना होता था. आवासीय प्रमाणपत्र बनाने में अगर परेशानी की शिकायत मिलती है तो सरकार उसे दूर करेगी. उन्होंने कहा है कि प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी है. अगस्त तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. सरकार जल्द ही उच्च विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करेगी.
सभी कोटि के अभ्यर्थी को लाभ
88 फीसदी पदों में झारखंड के सभी कोटि के अभ्यर्थी शामिल हैं. इसका लाभ पूर्व से आरक्षित कोटि के अभ्यर्थी के साथ-साथ सामान्य कोटि की महिला व पारा शिक्षक को भी दिया जा रहा है. पारा शिक्षक व महिला के लिए आरक्षित सीट में सरकार द्वारा लागू आरक्षण का प्रावधान प्रभावी है. पर पारा शिक्षकों व महिलाओं के लिए सभी सीटों पर नियुक्ति झारखंड के अभ्यर्थियों की ही होगी.
आवासीय प्रमाण बनाने के लिए भीड़
महिला आरक्षण का लाभ झारखंड की महिला को ही मिलेगा. इसके लिए महिलाओं को झारखंड का आवासीय प्रमाणपत्र देना होगा. महिला आरक्षण के प्रावधान के बाद आवासीय प्रमाण पत्र बनाने वालों की भीड़ बढ़ रही है. प्रखंड कार्यालय में आवासीय बनाने के लिए अभ्यर्थी आवेदन जमा कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement