रांची: तुपुदाना पुलिस ने दो हथियार सप्लायर लाल कमलेश नाथ शाहदेव व मनीष नायक को गिरफ्तार किया है. दोनों तुपुदाना बस्ती के रहनेवाले हैं. उनके पास से दो देसी कट्टा व दो कारतूस बरामद हुए हैं. हथियार खरीदनेवाला व्यक्ति फरार हो गया.
सिटी एसपी मनोज रतन के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर ओपी प्रभारी अरविंद कुमार ने उन्हें गिरफ्तार किया, लेकिन हथियार खरीदने पहुंचा युवक क्रिकेट मैच में भीड़ होने का फायदा उठा कर फरार हो गया.
दोनों अपराधियों ने उसका नाम बताया है. सिटी एसपी के अनुसार लाल कमलेश नाथ शाहदेव पूर्व में दुष्कर्म व मारपीट के मामले में जेल जा चुका है.