बरही /रांची: आजसू पार्टी ने बुधवार को बरही हाउस में समीक्षा बैठक की. बैठक में झारखंड राज्य को विशेष दर्जा दिलाने की मांग को लेकर दो अक्तूबर को बरही से बहरागोड़ा तक निकाली जाने वाली मानव श्रृंखला को सफल बनाने पर चर्चा हुई. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड हैसियत वाला राज्य है, लेकिन इसकी हैसियत को दबा कर रखा गया है. 13 वर्षो में झारखंड को स्वतंत्र राजनीतिक माहौल व राजनीतिक नेतृत्व नहीं मिला. यही कारण है कि झारखंड में जनता का उत्थान नहीं हुआ. मगर अब यह नहीं चलने दिया जायेगा. झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा देना होगा.
श्री महतो ने कहा कि झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए आजसू दो अक्तूबर को देश की सबसे बड़ी राजनीतिक लड़ाई शुरू करने जा रही है.
हजारों झारखंडी सड़क पर उतर कर बरही से बहरा गोरा तक मानव श्रृंखला का निर्माण करेंगे. आजसू महासचिव व बरही विधानसभा प्रभारी तिलेश्वर साहू ने कहा कि बरही विधानसभा क्षेत्र से 20 हजार लोग मानव श्रृंखला मेंशामिल होंगे.