Advertisement
प्रदीप ने सीएम को पत्र लिखा, की मांग सीधे बीपीएल के खाते में दें चीनी सब्सिडी का पैसा
रांची: झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर बाजार से अधिक दाम पर चीनी खरीद की निविदा रद्द करने की मांग की है. विधायक ने कहा है कि सरकार अपने-आप को भ्रष्टाचार मुक्त करना चाहती है, तो कुल रियायत की राशि परिवार के खाते में सीधे उपलब्ध […]
रांची: झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर बाजार से अधिक दाम पर चीनी खरीद की निविदा रद्द करने की मांग की है. विधायक ने कहा है कि सरकार अपने-आप को भ्रष्टाचार मुक्त करना चाहती है, तो कुल रियायत की राशि परिवार के खाते में सीधे उपलब्ध करा दे. बीपीएल परिवार स्वयं बाजार से चीनी खरीद कर लेंगे.
उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार बाजार दर से डेढ़ गुणा ज्यादा दर पर लगभग सात लाख क्विंटल चीनी खरीद रही है. ऊंची दर के कारण लगभग 67 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है. सरकार बीपीएल परिवार को 18 रुपये किलो चीनी उपलब्ध करायेगी. श्री यादव ने आग्रह किया है कि बीपीएल परिवार का दी जानेवाली सब्सिडी उनके खाते में सीधे भेज दी जाये. इसे राज्य की गरीब जनता के 67 करोड़ रुपये बचेंगे.
कार्यकर्ताओं से मिले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
भाजपा के प्रदेश डॉ रवींद्र कुमार राय पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिले. डॉ राय ने कार्यकर्ताओं को संगठन और सरकार के कार्यो के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आज का उनका यह कार्यक्रम जनता दरबार नहीं, कार्यकर्ता संवाद का कार्यक्रम था. कार्यकर्ताओं से पंचायत और जिला स्तर तक संगठन के बारे में जानकारियां ली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement