रांची: रांची से दिल्ली जा रहे इंडिगो के विमान में मंगलवार को एक पांच वर्षीय बच्ची कृष्णा की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. विमान को वापस रांची लाया गया. एयरपोर्ट से बच्ची को रानी चिल्ड्रेन अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की.
इंडिगो विमान रांची से दिन के 10.10 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरा. बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर विमान को रांची लाया गया. बच्ची को उतारने के बाद विमान ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी. कृष्णा का इलाज बेंगलुरु के एक अस्पताल में चल रहा था. वह हृदय रोग से पीड़ित थी.
वह इलाज के लिए वहां जा रही थी. रानी चिल्ड्रेन में वह पांच दिन तक भरती थी, लेकिन स्थिति खराब होने पर उसे नारायण हृदयालय, बेगलुरु रेफर किया गया था. हालांकि, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विमान में यात्र करने से पहले बच्ची के स्वास्थ्य की जांच नहीं की थी. इस संबंध में इंडिगो विमान के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कुछ भी बताने से इनकार किया.