Advertisement
10 करोड़ रंगदारी मांगने का आरोप
पीड़िता के पिता के खिलाफ जयपुर में दर्ज करायी प्राथमिकी रांची : चुटिया थाने में जिस युवती ने निम्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ बीएम तोमर के खिलाफ ईल हरकत और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी, उस युवती के पिता बीके त्रिपाठी के खिलाफ जयपुर के कोर्ट में 10 करोड़ रुपये रंगदारी […]
पीड़िता के पिता के खिलाफ जयपुर में दर्ज करायी प्राथमिकी
रांची : चुटिया थाने में जिस युवती ने निम्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ बीएम तोमर के खिलाफ ईल हरकत और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी, उस युवती के पिता बीके त्रिपाठी के खिलाफ जयपुर के कोर्ट में 10 करोड़ रुपये रंगदारी मांगने की शिकायत दर्ज करायी गयी है.
शिकायत निम्स यूनिवर्सिटी में रेडियोलॉजी के पद पर काम करनेवाले मुकेश कुमार शुक्ला ने दर्ज करायी है. आरोप है कि उन्होंने अपनी बेटी का सहारा लेकर बीएस तोमर के साथ बातचीत की रिकॉर्डिग तैयार करायी. इसके बाद मुकेश को फोन कर कहा: मैं बीएस तोमर के खिलाफ केस दर्ज करवा रहा हूं. मुकदमा वापस लेने के लिए तोमर से 10 करोड़ रुपये दिलवा दो.
मंगलवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए बीके त्रिपाठी ने कहा कि उनकी पुत्री ने बीएम तोमर के खिलाफ जो प्राथमिकी दर्ज करायी है, उस केस को बीएस तोमर किसी तरह मैनेज करना चाहते हैं, इसलिए गलत आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवा रहे हैं. बीके त्रिपाठी ने बताया कि इससे पूर्व में बीएस तोमर एक युवती का सहारा लेकर झूठा केस दर्ज कर चुके हैं, जिसे पुलिस ने अनुसंधान में गलत ठहराया है.
बीके त्रिपाठी ने बताया कि जिस मुकेश ने उन पर शिकायतवाद दर्ज करायी है, वह उनके पास रांची आकर केस मैनेज करने के नाम पर खुद रुपये का ऑफर देता था, लेकिन उन्होंने समझौते से इनकार कर दिया था. बीके त्रिपाठी ने कहा कि उन्हें फंसाने के लिए तोमर साजिश रच रहे हैं.
खारिज हो चुकी है बीएस तोमर की जमानत याचिका
पीड़ित युवती के पिता ने बताया कि डॉ बीएस तोमर की ओर से जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गयी थी, लेकिन याचिका खारिज हो चुकी है. उन्होंने कहा कि मैं इस मामले में तब तक लड़ता रहूंगा, जब तक उनकी पुत्री को न्याय नहीं मिल जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement