Advertisement
सिमडेगा डीसी की भूमिका की होगी जांच
रांची : पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने सिमडेगा में पदस्थापित कार्यपालक अभियंता शशिभूषण पूरन को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने तथा उनके विरुद्ध प्रपत्र-क गठित करने का आदेश दिया है. इसी मामले में सिमडेगा उपायुक्त की भूमिका की भी जांच करने का आदेश दिया गया है. कार्यपालक अभियंता पूरन पर करीब 45 लाख […]
रांची : पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने सिमडेगा में पदस्थापित कार्यपालक अभियंता शशिभूषण पूरन को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने तथा उनके विरुद्ध प्रपत्र-क गठित करने का आदेश दिया है.
इसी मामले में सिमडेगा उपायुक्त की भूमिका की भी जांच करने का आदेश दिया गया है. कार्यपालक अभियंता पूरन पर करीब 45 लाख की निविदा का ई-टेंडर नहीं करने, कार्य में पारदर्शिता न बरतने, अपने पसंद के संवेदक को लाभ पहुंचाने तथा वित्तीय नियम का उल्लंघन करने के आरोप प्रमाणित हो गये हैं. अभियंता पर पेयजल से फ्लोराइड, आयरन व आर्सेनिक हटाने वाले उपकरण की खरीद के करीब 45 लाख रुपये डिपोजिट हेड में न रख कर बैंक खाते में रखने का भी आरोप है.
नियमानुसार वित्त विभाग के आदेश से ही ऐसा किया जा सकता है. इधर, कार्यपालक अभियंता ने विभाग को बताया है कि उसने ऐसा उपायुक्त सिमडेगा के लिखित आदेश पर किया है. इसी मुद्दे पर प्रमंडलीय आयुक्त को उपायुक्त की भूमिका की भी जांच करने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement