रांची: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से आयोजित की गयी निट यूजी-2013 के साक्षात्कार में अभ्यर्थियों को कॉलेज बदलने की छूट दी जायेगी. परीक्षा नियंत्रक एल खियांग्ते ने कहा है कि 25 सितंबर को होनेवाले साक्षात्कार में वैसे सफल अभ्यर्थी अपना संस्थान बदल सकते हैं, जिन्हें पहली काउंसलिंग में सीट आवंटित कर दी गयी थी.
इसके लिए संस्थान द्वारा निर्गत नामांकन शुल्क की रसीद, पहचान पत्र लाना जरूरी किया गया है. आरक्षित कोटे से एडमिशन ले चुके अभ्यर्थियों को संबंधित संस्थान के निदेशक अथवा प्राचार्य से जाति प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित प्रति भी प्रस्तुत करनी होगी.
बीआइटी मेसरा की टीम पटना गयी : रांची बीआइटी मेसरा की तीन सदस्यीय टीम डॉ गोपाल पाठक के नेतृत्व में पटना बीआइटी गयी. टीम में विनय शर्मा व डॉ एसके बोस शामिल हैं. यह टीम पटना बीआइटी में विद्यार्थियों के बीच आपस में हुई मारपीट के मामले की जांच करेगी.