28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मियों की कमी और प्लेसमेंट का उठा मामला

रांची: आइएम ग्रुप के बोर्ड ऑफ गवर्नेस के चेयरमैन आरसी भार्गव सोमवार को आइआइएम(आर) पहुंचे. उन्होंने फैकल्टी, स्टूडेंट व स्टाफ के साथ बारी-बारी बैठक की. स्टूडेंट के साथ हुई बैठक में विद्यार्थियों ने छात्रवास व मेस में दिये जा रहे खाने की समस्या बतायी. चेयरमैन श्री भार्गव ने विद्यार्थियों से कहा कि वे लोग कमेटी […]

रांची: आइएम ग्रुप के बोर्ड ऑफ गवर्नेस के चेयरमैन आरसी भार्गव सोमवार को आइआइएम(आर) पहुंचे. उन्होंने फैकल्टी, स्टूडेंट व स्टाफ के साथ बारी-बारी बैठक की. स्टूडेंट के साथ हुई बैठक में विद्यार्थियों ने छात्रवास व मेस में दिये जा रहे खाने की समस्या बतायी. चेयरमैन श्री भार्गव ने विद्यार्थियों से कहा कि वे लोग कमेटी बनाये और प्रैक्टिकल समाधान सुझायें ताकि, उस पर विचार किया जा सके. उन्होंने इसके लिए संस्थान के निदेशक डॉ बीबी चक्रवर्ती को अधिकृत किया. बैठक के बाद चेयरमैन ने बताया कि देश में मंदी के कारण प्लेसमेंट पूरी तरह से नहीं हो पाया है. अब कोई परेशानी नहीं है. देश में आर्थिक बदलाव आ रहा है.

कर्मियों की संख्या बढ़ायें
बैठक में संस्थान में कर्मचारियों की कमी का भी मामला उठा. एक कर्मचारी को कई कार्यो का जिम्मा दिया गया है. श्री भार्गव ने कहा कि इस बारे में जल्द ही निर्णय लिया जायेगा.

कोई कर्मी नहीं हटेगा
चेयरमैन ने कहा कि हमने किसी कर्मचारी की छंटनी नहीं की है. छंटनी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने निदेशक की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये सारे मामले उनके स्तर के हैं. चेयरमैन ने कहा कि देश के हालात सुधर रहे हैं. कर्मचारियों की संख्या में किसी तरह की कटौती नहीं की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें