13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका की मां सुंदरी को गोद लेंगी!

ओरमांझीः फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की मां डॉ मधु चोपड़ा अपनी बहन और बहनोई के साथ रविवार को बिरसा मुंडा जैविक उद्यान पहुंचीं. भ्रमण के दौरान प्रियंका के परिजनों ने एक बार फिर शेरनी सुंदरी को गोद लेने का आश्वासन दिया. प्रियंका की मौसी डॉ नीला मालती अखौरी, डॉ मिनी रानी अखौरी, मामा अखौरी विनोद […]

ओरमांझीः फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की मां डॉ मधु चोपड़ा अपनी बहन और बहनोई के साथ रविवार को बिरसा मुंडा जैविक उद्यान पहुंचीं. भ्रमण के दौरान प्रियंका के परिजनों ने एक बार फिर शेरनी सुंदरी को गोद लेने का आश्वासन दिया.

प्रियंका की मौसी डॉ नीला मालती अखौरी, डॉ मिनी रानी अखौरी, मामा अखौरी विनोद कृष्णा, मामी उषा रानी अखौरी और मामेरा भाई अश्विनी कृष्णा व आदित्य दत्ता जैविक उद्यान आकर बहुत खुश थे. मालूम हो कि अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने जैविक उद्यान की एक शेरनी सुंदरी को एक साल के लिए गोद दिया था, जिसकी अवधि 31 जुलाई को समाप्त हो गयी है. उद्यान प्रबंधन ने उनसे फिर सुंदरी को गोल देने का आग्रह किया था.

जू की सराहना की : डॉ मधु चोपड़ा ने भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान की सराहना की. उन्होंने कहा कि यहां जानवरों की अच्छी देखरेख की जाती है. टिंकी को खिलायी मूंगफली : प्रियंका चोपडा की मौसी डॉ नीला मालती अखौरी ने भ्रमण के क्रम में टिंकी नामक बंदरी को मूंगफली खिलायी. उनके साथ पर्यटन सचिव सजल चक्रवर्ती, निदेशक एके पात्र, डॉ अजय कुमार व अरुण कुमार भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें