13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेंबर को राज्यव्यापी स्वरूप दिया : बिकास सिंह

रांचीः चेंबर का काम प्रयास करना है. व्यापारियों-उद्यमियों के हित में चेंबर काम करने का प्रयास करता आया है. यहां हमारी व्यवस्था (सरकारी तंत्र) मजबूत नहीं है. इस कारण हमेशा प्रयास सफल नहीं हो पाता है. फिर भी प्रयास में कमी नहीं होना चाहिए. उक्त बातें चेंबर चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सह वर्तमान […]

रांचीः चेंबर का काम प्रयास करना है. व्यापारियों-उद्यमियों के हित में चेंबर काम करने का प्रयास करता आया है. यहां हमारी व्यवस्था (सरकारी तंत्र) मजबूत नहीं है. इस कारण हमेशा प्रयास सफल नहीं हो पाता है. फिर भी प्रयास में कमी नहीं होना चाहिए. उक्त बातें चेंबर चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सह वर्तमान उपाध्यक्ष बिकास सिंह ने कहीं. श्री सिंह प्रभात खबर सभागार में उपस्थित चेंबर सदस्यों को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि वर्तमान टीम ने कई काम किये हैं. इसमें प्रमुख रूप से चेंबर का स्वरूप राज्यव्यापी करने की दिशा में कदम उठाये गये हैं. इसके तहत चेंबर संविधान में संशोधन किया गया है. अब क्षेत्रीय उपाध्यक्ष उसी क्षेत्र के व्यापारी-उद्यमी चुन सकेंगे. इससे उस क्षेत्र के लोग भी चेंबर चुनाव में सक्रिय रूप से योगदान कर पायेंगे और चेंबर से जुड़ेंगे. इससे पहले कार्यकारिणी ही इन्हें नामित कर देती थी. वहीं राज्य के विकास में पर्यटन की अहम भूमिका हो सकती है. नक्सल व रोजगार की दिशा में यह क्षेत्र काफी कारगर हो सकता है. इसे देखते हुए चेंबर के प्रयास से देवघर स्थित बाबा बैजनाथ धाम के लिए हवाई सेवा शुरू की गयी.

शुरुआती परेशानी के बाद इसमें सफलता मिली. आज हमें नये-नये तरीकों की जरूरत है. लोगों के मन में आये नकारात्मक सोच को बदलना होगा. इस प्रयास के बाद आज पारसनाथ, गया आदि के लिए हवाई सेवा की बातें हो रही हैं. वर्तमान टीम के कई काम अभी होने हैं. सालों से चेंबर के सामने एक समान मुद्दे हैं. इसमें सड़क, बिजली, पानी, औद्योगिकीकरण, नियमों का सरलीकरण आदि चीजें शामिल हैं. हर टीम को प्रयास करते रहना होगा. कृषि बाजार समिति को भंग करने के लिए भी काफी काम किया गया है. अब कम से कम प्रयास है कि आयातित माल को इससे मुक्त किया जाये. उन्होंने कहा कि टीम में हर क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल हैं, जो शहर में अलग पहचान रखते हैं. इसमें होटल व्यवसायी, सीए, फूड उद्योग आदि से जुड़े लोग शामिल हैं. टीम में ऊर्जावान लोग हैं. उन्हें केवल 365 दिन चाहिए काम करने के लिए.

क्या-क्या कहा

-वर्तमान टीम ने चेंबर संविधान में संशोधन किया. अब क्षेत्रीय उपाध्यक्ष उसी क्षेत्र के व्यापारी-उद्यमी चुन सकेंगे.

– चेंबर के प्रयास से बाबा बैजनाथ धाम के लिए हवाई सेवा शुरू की गयी.

-आज पारसनाथ, गया आदि के लिए हवाई सेवा की बातें हो रही हैं. वर्तमान टीम के कई काम अभी होने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें