Advertisement
एसएफसी के सहायक महाप्रबंधक निलंबित
एक दर्जन से अधिक लोगों ने विभागीय मंत्री से राशन डीलरों और अधिकारियों की शिकायत की थी रांची : खाद्य सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय ने मंगलवार को राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के सहायक महाप्रबंधक को निलंबित कर दिया है. राजधानी के अनगड़ा स्थित खाद्य निगम के गोदाम से खराब चावल […]
एक दर्जन से अधिक लोगों ने विभागीय मंत्री से राशन डीलरों और अधिकारियों की शिकायत की थी
रांची : खाद्य सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय ने मंगलवार को राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के सहायक महाप्रबंधक को निलंबित कर दिया है. राजधानी के अनगड़ा स्थित खाद्य निगम के गोदाम से खराब चावल की आपूर्ति किये जाने के बाबत यह कार्रवाई की गयी है.
उन्होंने विभागीय सचिव को जिला आपूर्ति पदाधिकारी पर विभागीय कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है. उन्होंने अनगड़ा में डोर स्टेप डिलिवरी करनेवाले ट्रांसपोर्टरों को काली सूची में डालने का आदेश दिया है. श्री राय ने बताया कि दस दिन पहले अनगड़ा स्थित निगम के गोदाम से डीलरों को सड़ा चावल भेजा गया था. स्थानीय लोगों ने सड़े चावल की आपूर्ति की शिकायत सदर अनुमंडल अधिकारी से की थी. इसके लिए जांच समिति भी बनी, पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. विभागीय सचिव ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भी कार्रवाई के लिए आदेश दिया था.
मंगलवार को एक दर्जन से अधिक लोगों ने विभागीय मंत्री से मुलाकात कर राशन डीलरों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया. इसके बाद विभागीय मंत्री ने कहा कि राज्य के किसी भी हिस्से में कार्डधारियों को राशन देने और गोदाम से खाद्यान्न की आपूर्ति में गड़बड़ी पाये जाने पर प्रखंड आपूर्तिऔर जिला आपूर्ति पदाधिकारियों को कसूरवार ठहराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement