Advertisement
मजदूर पहुंचे सीसीएल मुख्यालय
रांची : बरकासयाल एरिया के करीब 200 मजदूर सोमवार को सीसीएल मुख्यालय पहुंचे. यहां महाप्रबंधक (आइआर) आरएस महापात्र के कार्यालय के सामने बैठ गये. बाद में जीएम ने उन्हें तत्काल वार्ता के लिए बुलाया. उनकी मांगों पर तीन दिनों के अंदर कोई ठोस निर्णय लेने का आश्वासन दिया. मजदूर पीस रेटेड से टाइम रेटेड बने […]
रांची : बरकासयाल एरिया के करीब 200 मजदूर सोमवार को सीसीएल मुख्यालय पहुंचे. यहां महाप्रबंधक (आइआर) आरएस महापात्र के कार्यालय के सामने बैठ गये. बाद में जीएम ने उन्हें तत्काल वार्ता के लिए बुलाया. उनकी मांगों पर तीन दिनों के अंदर कोई ठोस निर्णय लेने का आश्वासन दिया. मजदूर पीस रेटेड से टाइम रेटेड बने कर्मियों को पे-प्रोटेक्शन देने की मांग कर रहे थे.
कर्मियों का कहना था कि आठ अगस्त 2005 में ही बरका सयाल के कर्मियों को पे-प्रोटेक्शन देने का आदेश (पत्रंक 2817) निकाला गया था. उसी दिन दूसरे पत्र (2818) से इस आदेश को वापस ले लिया गया. इसके विरुद्ध अदालत में गये. अदालत ने भुगतान का आदेश दिया.
सीसीएल की जेसीसी ने सात अक्तूबर 2014 को प्रशासनिक आधार पर पीआर से टीआर बने कर्मियों को पे-प्रोटेक्शन देने का निर्णय लिया. इसके बाद कोल इंडिया की स्टैंडराइजेशन कमेटी ने भी 25.11.2014 को पीआर से टीआर बने सभी कर्मियों को पे प्रोटेक्शन देने का आदेश दिया.
इसी आधार पर सीसीएल की कई इकाइयों में कर्मियों के पे-प्रोटेक्शन दिया जा रहा है. दो आदेश के बाद भी यहां के कर्मियों का इसका लाभ नहीं मिल रहा है. दो-दो निर्णय के बाद भी अधिकारी इसे लटकाने में लगे हैं. वार्ता में अधिकारियों की ओर से जीएम श्री महापात्र के अतिरिक्त उदय प्रकाश व मो जमाल भी थे.
मजदूरों की ओर से द झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के सनत मुखर्जी, सुखदेव प्रसाद, महेंद्र सिंह, अर्जुन साव, प्रयाग महतो, मो शहनवाज, सुरेंद्र यादव, असलम अंसारी, ध्रमेंद्र लकड़ा, भीखन राम, मो युनूस, रामचंद्र यादव व कमल राम आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement