तोरपा: थाना क्षेत्र के बिरता गांव निवासी 25 वर्षीय कैला टोपनो की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. शनिवार को उसका शव डिगरी निचितपुर पथ के किनारे पड़ा मिला. इस संबंध में मृतक की मां मुन्नी टोपनो ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे गांव के ही सोमा होरो की पत्नी आयी और कैला को बुला कर ले गयी थी.
वह हड़िया पिलाने की बात कह कर कैला को अपने साथ ले गयी थी. इसके बाद कैला रात को घर नहीं लौटा. सुबह उसका शव डिगरी निचितपुर पथ के किनारे पड़ा मिला. उसके शरीर पर गोली मारे जाने के निशान थे.
सूचना पाकर पुलिस इंस्पेक्टर ज्योति प्रकाश कुजूर, सब इंस्पेक्टर बिरसा गाड़ी, एएसआई ए केरकेट्टा घटनास्थल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया. मृतक की मां के अनुसार, कैला मजदूरी करता था और घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. अब घर का खर्चा कैसे चलेगा, इसकी चिंता उसे सता रही है.