रांची: डोरंडा के मणि टोला स्थित निजाम नगर से लापता बच्ची बेबी मेहबिश (चार वर्ष) का शव घर के बगल में एक नाले से बरामद किया गया. बच्ची की मौत नाले में डूब जाने से हुई थी.
इस कारण उसका पोस्टमार्टम नहीं कराया गया. वह ऑटो चालक मो नसीम की इकलौती पुत्री थी. गुरुवार दोपहर से ही वह लापता थी. जानकारी के अनुसार गुरुवार को भारी बारिश हुई थी. इसी दौरान वह बाहर खेल रही थी. खेल-खेल में ही वह नाले में डूब गयी थी. इधर, परिजनों ने गुरुवार को उसकी काफी तलाश की थी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला था.
इस संबंध में डोरंडा थाना में सनहा दर्ज कराया गया था. शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने बच्ची के शव होने की सूचना परिवार को दी, जिसके बाद नाले के पास भीड़ लग गयी. घटना के बाद मणिटोला में मातम के माहौल है.