रांची: कार चोरी और धोखाधड़ी का आरोपी अमित सबरवाल शुक्रवार को अपने घर में पहुंची पुलिस को देखते ही तीन तल्ला मकान से कूद गया. इससे उसका पैर टूट गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसका इलाज रिम्स में चल रहा है. अमित कोकर के अरिहंत अपार्टमेंट में रहता है. बताया जाता है कि चोरी की कार बेचने के मामले में पुलिस उसे ढूंढने उसके घर पर गयी थी.
पुलिस के अनुसार अमित ने टाटा मांजा (जेएच 02आर-1178) गाड़ी एक व्यक्ति से तीन लाख रुपये में बेची थी. पूरा पैसा देने के बाद भी वह कार का कागजात उपलब्ध नहीं करा रहा था. इसी दौरान गाड़ी रातू में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. रातू पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली.
कागजात नहीं मिलने पर कार खरीदनेराले व्यक्ति ने हजारीबाग डीटीओ ऑफिस से गाड़ी की जानकारी ली. वहां पता चला कि कार पर अंकित नंबर बाइक की है. इसके बाद अमित के विरुद्ध सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.