रांची: सीएमपीडीआइ पूरी तरह इ-प्रोक्योरमेंट लागू करनेवाली देश की पहली कंपनी बन गयी है. कंपनी में इ-प्रोक्यूरमेंट और इ-प्रबंधन विभाग बनाया गया है, जिसके माध्यम से अब कोई भी खरीदारी होगी.
कंपनी के सीएमडी एके देबनाथ ने गुरुवार को यह जानकारी प्रेस को दी. उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य खरीद में पूरी तरह पारदर्शिता बरतना है. इससे टेंडर में हिस्सा लेनेवालों को भी फायदा होगा.
अब तक यह देखने को मिला है कि किसी भी प्रोडक्ट की कीमत में 10 फीसदी तक कम रेट कोट किया जा रहा है. इ-टेंडर में टेंडर निकालने से लेकर आपूर्ति आदेश देने तक की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. टेंडर में हिस्सा लेनेवालों को जानकारी भी ऑनलाइन ही दी जायेगी. इससे टेंडर मैनेज करने की संभावना नहीं के बराबर होगी. इसकी शुरुआत कंपनी ने एनसीएल, सिंगरैली में कोल हैंडलिंग प्लांट के लिए टेंडर निकाल कर कर दी है.