रांची: इक्कफाइ विवि में पीएचडी स्कॉलर के लिए मूल्यांकन दिशा-निर्देश व तौर-तरीकों को तय करने के लिए अनुसंधान बोर्ड की गुरुवार को बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो ओआरएस राव ने की. पीएचडी अभ्यर्थियों द्वारा अपने सारांश की प्रस्तुति 11 मई 2013 से शुरू होगी.
बैठक में विवि के सलाहकार डॉ केके नाग, कुलसचिव डॉ बीएम सिंह, डॉ हरिहरण, डॉ प्रदीप बनर्जी, डॉ बी प्रसाद, डॉ केके भगत, डॉ शिवाशीष चक्रवर्ती, डॉ वंदना भट्टाचार्या, प्रो एएस प्रसाद, डॉ एसटी स्वाथन आदि उपस्थित थे.
निर्धारित पाठय़क्रम कार्य पूरा करने के बाद इक्कफाई विवि के 19 पीएचडी अभ्यर्थियों द्वारा बोर्ड के समक्ष अपने सारांश की प्रस्तुति की जायेगी. बोर्ड द्वारा सारांश की गुणवत्ता से संतुष्ट होने के बाद पीएचडी अभ्यर्थी अपना पंजीकरण करा सकेंगे.