रांची: तुपुदाना ओपी क्षेत्र स्थित बिस्कुट फैक्टरी के कैशियर गणोशी लाल अग्रवाल के साथ लूटपाट करने के आरोप में पुलिस ने खूंटी निवासी अफरोज अंसारी और इमरोज अंसारी को गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी गुरुवार की देर रात कोनजारी पहाड़ के समीप से हुई है. इनके पास से पुलिस ने एक नाइन एमएम की पिस्टल, तीन गोली, लूट में इस्तेमाल बाइक (जेएच-01एजी-3036), लूटी गयी पांच मोबाइल बरामद की है.
सिटी एसपी मनोज रतन चौथे के अनुसार गत 12 सितंबर को कैशियर ने बैंक से पांच लाख रुपये की निकासी की थी. इसकी भनक अपराधियों को मिली थी, लेकिन घटना से पूर्व कैशियर ने राशि किसी को दे दी थी. लूटपाट के वक्त कैशियर के पास नकद पांच हजार और मोबाइल फोन थे. लूटपाट के बाद अपराधी फरार हो गये थे.
बुधवार की देर रात ओपी प्रभारी अरविंद कुमार सिंह को सूचना मिली कि कुछ अपराधी कोनजारी पहाड़ी के समीप हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.