11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब दें ऑनलाइन आवेदन

वाटर कनेक्शन के लिए नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर रांची : रांची नगर निगम से वाटर कनेक्शन लेने के लिए अब नगर निगम का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. निगम के बाबुओं को भी इसके लिए खुश नहीं करना पड़ेगा. वाटर कनेक्शन लेने की प्रक्रिया को आसान करने के लिए रांची नगर निगम में अब ऑनलाइन आवेदन […]

वाटर कनेक्शन के लिए नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर
रांची : रांची नगर निगम से वाटर कनेक्शन लेने के लिए अब नगर निगम का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. निगम के बाबुओं को भी इसके लिए खुश नहीं करना पड़ेगा. वाटर कनेक्शन लेने की प्रक्रिया को आसान करने के लिए रांची नगर निगम में अब ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
वाटर कनेक्शन की प्रक्रिया को ऑनलाइन किये जाने को लेकर सोमवार को नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने वाटर बोर्ड के अभियंताओं व स्पैरो सॉफ्टटेक के कर्मचारियों के साथ बैठक की. बैठक में आयुक्त ने निर्देश दिया कि दो सप्ताह के अंदर इस प्रक्रिया को पूरी की जाये. आयुक्त ने वाटर शुल्क जमा करने की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन करने का निर्देश दिया.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले भवन मालिक को अपने भवन का क्षेत्रफल, वार्ड नंबर, मोहल्ला, होल्डिंग नंबर, दो पहचान पत्र व फोटो के साथ निगम के वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. इस आवेदन के साथ प्लंबर के नक्शे को भी स्कैन करके डालना होगा. आवेदन जमा करने के साथ ही तीन दिनों के अंदर निगम के वाटर बोर्ड के अभियंता इस आवेदन की जांच करेंगे. अगर कहीं पर कागजात में कमी हुई तो अभियंता ऑनलाइन ही आवेदक को सूचित करेंगे कि फलां कागजात को जमा करवाया जाये. कागजात जमा करने के साथ ही तीन दिनों के अंदर आवेदन को निगम से मंजूरी दी जायेगी. निगम से स्वीकृति मिल जाने के बाद भवन मालिक किसी भी प्लंबर को बुला कर अपने घर में वाटर कनेक्शन लेने का कार्य कर सकते हैं.
रात में दो शिफ्ट में शहर की सफाई का निर्देश
रांची : शहर की सफाई का कार्य रांची नगर निगम द्वारा अब रात में दो शिफ्टों में की जायेगी. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने सोमवार को निगम के स्वास्थ्य शाखा की सफाई व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहर के डस्टबीन को खाली कराने के लिए रात में दो शिफ्टों में काम कराया जाये.
डस्टबीन के बाहर कूड़े का अंबार नहीं लगना चाहिए. शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए अतिरिक्त कितने ट्रैक्टर, रेजा व कुली की आवश्यकता पड़ेगी इसकी सूची बनाकर उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बरसात पूर्व सभी छोटी नालियों की सफाई युद्ध स्तर पर पूरी की जाये.
मुख्य सड़कों के किनारे जहां भी डस्टबीन की आवश्यकता हो वहां तुरंत व्यवस्था की जाये. बैठक में अपर नगर आयुक्त ओमप्रकाश साह, स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार मांझी, स्टोर इंचार्ज ओंकार पांडेय व अन्य उपस्थित थे.
सड़क किनारे लगाये गये विज्ञापन बोर्ड हटे
रांची : नगर आयुक्त प्रशांत कुमार के निर्देश पर सोमवार को नगर निगम द्वारा सैनिक बाजार के बाहर सड़क किनारे लगाये गये विज्ञापन पटों को हटाया गया. एक दर्जन से अधिक हटाये गये
इन विज्ञापन पटों को निगम के कर्मचारियों ने बकरी बाजार स्थित स्टोर कार्यालय में ला कर रख दिया. इधर निगम के बिना परमिशन से लगाये गये सैनिक मार्केट परिसर व जीइएल चर्च कॉम्प्लेक्स के विज्ञापन पटों को लेकर भी निगम ने कड़ा कदम उठाया है.
नगर आयुक्त के निर्देश पर इन स्थलों पर लगाये गये विज्ञापन पट संचालकों को भी नोटिस जारी किया गया है कि अगर उक्त स्थलों पर विज्ञापन पट लगाना है तो 15 रुपया प्रति वर्गफीट की दर से शुल्क निगम को देना होगा. शुल्क नहीं जमा करने के एवज में निगम इन विज्ञापन पटों को हटाने की कार्रवाई प्रारंभ करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें