रांची: भारत की एकता व अखंडता पर जो भी खतरा बनेगा, उसे बख्शा नहीं जायेगा. रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति द्वारा बनाये जा रहे पूजा पंडाल में इस बार शहरवासियों को कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिलेगा. पूजा पंडाल के बाहर जहां भगवान बुद्ध ध्यान की मुद्रा में बैठे होंगे, वहीं पंडाल के अंदर मां दुर्गा त्रिशूल से चीनी ड्रैगन का वध करती हुई दिखाई देंगी.
इस बार पंडाल निर्माण का कार्य पूजन सामग्री से किया जायेगा. इसके तहत पीतल का दीया, पूजा की थाली, पीतल का सरौता, लैंप स्टैंड व अगरबत्ती स्टैंड से पंडाल बनेगा.
पंडाल निर्माण में 20 लाख रुपये का बजट रखा गया है. पंडाल की ऊंचाई जहां 35 फीट व चौड़ाई 60 फीट के आसपास होगी. रात के समय में यह पूजा पंडाल आकर्षक लगे, इसके लिए पूजा पंडाल के 100 मीटर के दायरे में भव्य लाइटिंग की जायेगी. पूजा समिति के अध्यक्ष मुनचुन राय की मानें तो हर वर्ष रांची रेलवे स्टेशन का मॉडल यूनिक होता है. उसी के तहत इस वर्ष भी यहां अखंड भारत की झलक दिखाते हुए पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है.