रांची: निगरानी ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को धुर्वा स्थित शालीमार मार्केट के पास से रिश्वत के रूप में 20 हजार रुपये लेने के आरोप में दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वह उप-समाहर्ता राजस्व प्रमंडल के कार्यालय में कैशियर है.
दिलीप कुमार के खिलाफ ललित नारायण मिश्र कॉलोनी निवासी सुधीर कुमार ने निगरानी ब्यूरो से शिकायत की थी. कैशियर के पास से रिश्वत की राशि जब्त कर ली गयी है. यह जानकारी निगरानी एसपी रंजीत प्रसाद ने दी.
सुधीर कुमार को औपबंधिक उपादान के रूप में 7.98 लाख सौ तीन रुपये भुगतान करने के लिए आदेश पत्र निर्गत किया गया था. भुगतान के लिए उप-समाहर्ता राजस्व प्रमंडल, रांची के विनोद कुमार झा ने कैशियर दिलीप कुमार के माध्यम से सुधीर कुमार से 20 हजार रुपये की मांग की थी. इसकी शिकायत निगरानी एडीजी नीरज सिन्हा को दी गयी, जिसके बाद कार्रवाई की गयी.