तसवीर सुनील गुप्ता देंगेरांची. कैंसर विशेषज्ञ डॉ धीरज सिन्हा बताते हैं कि हर वर्ष भारत में लगभग आठ लाख लोग कैंसर के शिकार होते हैं. पुरुषों में मुख्यत: मंुह, गले, भोजन की नली, फेफड़े व पेशाब की थैली का कैंसर होता है. यह केवल तंबाकू जनित बीमारी हैं. वहीं महिलाओं में बच्चेदानी व स्तन के कैंसर पाये जाते हैं. डॉ सिन्हा रविवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि हर साल केवल तंबाकू के सेवन से 3.5 लाख कैंसर के नये मरीज चिह्नित किये जा रहे हैं.डॉ सिन्हा ने कहा कि तंबाकू पर प्रतिबंध लगाने से देश को किसी प्रकार की हानि नहीं होगी. डॉ अजय विद्यार्थी ने बताया कि देश भर में 30 प्रतिशत लोगों में मुंह व गले के कैंसर पाये जाते हैं. इनमें तंबाकू के सेवन करने वाले कमाने वाले पुरुष होते हैं.गरीबों को इलाज के लिए सहायतागरीबों की मदद के लिए अमिता सिन्हा कैंसर फाउंडेशन की स्थापना की गयी है. इसमें वैसे गरीबोें को इलाज में मदद की जायेगी जिनके पास इलाज के लिये पैसे नहीं हैं. इस संबंध में फाउंडेशन के अध्यक्ष पंकज सिन्हा ने बताया कि इस फाउंडेशन में अस्पताल का खर्च, दवाइयों का खर्च व जांच आदि में लगने वाले खर्च में आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी. यह केवल बीपीएल परिवारों के लिए है. रेडियम कैंसर हॉस्पिटल के साथ फाउंडेशन ने टाइ-अप भी किया है.
BREAKING NEWS
हर वर्ष आठ लाख लोग आते हैं कैंसर की चपेट में: डॉ धीरज
तसवीर सुनील गुप्ता देंगेरांची. कैंसर विशेषज्ञ डॉ धीरज सिन्हा बताते हैं कि हर वर्ष भारत में लगभग आठ लाख लोग कैंसर के शिकार होते हैं. पुरुषों में मुख्यत: मंुह, गले, भोजन की नली, फेफड़े व पेशाब की थैली का कैंसर होता है. यह केवल तंबाकू जनित बीमारी हैं. वहीं महिलाओं में बच्चेदानी व स्तन के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement