11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन कह कर महिला को पीटा

इटखोरी. शहरजाम में डायन कह कर तेतरी देवी व उसके पति गणपत रविदास की पिटाई की गयी. घटना में दोनों मामूली रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज सीएचसी में किया गया. इस संबंध में कुछ लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत की गयी है. तेतरी ने बताया कि डायन कह कर मुझे मानसिक […]

इटखोरी. शहरजाम में डायन कह कर तेतरी देवी व उसके पति गणपत रविदास की पिटाई की गयी. घटना में दोनों मामूली रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज सीएचसी में किया गया. इस संबंध में कुछ लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत की गयी है. तेतरी ने बताया कि डायन कह कर मुझे मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जाता है. शनिवार को अचानक मारपीट करने लगे.भाजपा की बैठकइटखोरी. पंचवटी प्लाजा में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें सदस्यता अभियान तथा सरकार की उपलब्धि पर चर्चा हुई. बैठक में सुशील सिंह, रणधीर सिंह, अजय अंबष्ट, सच्चू लाल, सीताराम दांगी, सुरेंद्र सिंह, विपिन सिंह आदि थे. गरमी से लोग बेहाल इटखोरी. प्रखंड में गरमी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. लू का असर बढ़ता ही जा रहा है. लोग 10 बजते ही घरों में दुबक जाते हैं. शाम पांच बजे के बाद ही निकलते हैं. गरमी के कारण जन जीवन प्रभावित हो रहा है. सड़कों पर वीरानी छायी रहती है. लोग परेशान हैं. शनिवार को भी पारा बढ़ा हुआ था.लोगों ने की यज्ञ मंडप की परिक्रमा इटखोरी. खरौंधा गांव में नौ दिवसीय देवी प्राण प्रतिष्ठा सह चंडी महायज्ञ के आठवें दिन भक्तों की भीड़ रही. शनिवार को परिक्रमा करनेवालों की कतार लगी रही. यज्ञ का समापन 31 मई को होगा. रात में लोगों ने रामकथा सुनी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें