11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंपई खाली नहीं कर रहे आवास

रांची : विधायक चंपई सोरेन मोरहाबादी के बीपीडीपी गेस्ट हाउस खाली नहीं कर रहे हैं. मंत्री रहते हुए श्री सोरेन को यह आवास आवंटित हुआ था. फिलहाल सरकार ने यह आवास पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को आवंटित किया है. श्री मरांडी को यह आवास 22 जनवरी को ही आवंटित कर दिया गया था. पिछले चार […]

रांची : विधायक चंपई सोरेन मोरहाबादी के बीपीडीपी गेस्ट हाउस खाली नहीं कर रहे हैं. मंत्री रहते हुए श्री सोरेन को यह आवास आवंटित हुआ था. फिलहाल सरकार ने यह आवास पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को आवंटित किया है. श्री मरांडी को यह आवास 22 जनवरी को ही आवंटित कर दिया गया था.
पिछले चार महीने से पूर्व मुख्यमंत्री के लिए आवास खाली कराने के लिए भवन निर्माण विभाग मशक्कत कर रहा है, लेकिन पूर्व मंत्री श्री सोरेन इस आवास को खाली करने के लिए तैयार नहीं है.
चंपई सोरेन को वर्तमान में विधायक आवास (रसियन हॉस्टल) की कमरा संख्या 60, 61 और 62 आवंटित की गयी है. पूर्व मंत्री और वरीय विधायक होने के नाते श्री सोरेन को दीनदयाल नगर स्थित पूर्व मंत्री बंधु तिर्की का आवास भी आवंटित किया गया. श्री सोरेन इस आवास में जाने के लिए तैयार नहीं थे. श्री सोरेन ने बड़ा सरकारी आवास का आवेदन दिया. इसके बाद उन्हें मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी का दीनदयाल नगर स्थित आवास भी आवंटित किया गया., लेकिन वे इस आवास में भी जाने के लिए तैयार नहीं हुए.
मरांडी के निजी सचिव ने भवन निर्माण विभाग से की शिकायत: चंपई सोरेन द्वारा पिछले चार महीने से आवास नहीं खाली किये जाने की शिकायत भवन निर्माण विभाग से की गयी है. श्री मरांडी के निजी सचिव ने भवन निर्माण विभाग के सचिव को पत्र लिख कर बताया है कि पूर्व मंत्री आवास नहीं खाली कर रहे हैं. इसके बाद विभाग के कार्यापालक अभियंता ने विधायक श्री सोरेन को मंत्री की हैसियत से प्राप्त आवास को तत्काल खाली करने का आग्रह किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें