Advertisement
विकास हत्याकांड का शूटर हथियार के साथ गिरफ्तार
रांची : अरगोड़ा पुलिस ने विकास झा हत्याकांड के मामले में शूटर इरशाद अंसारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद की है. उसकी गिरफ्तारी नदी साइड के पास स्थित इडब्ल्यू एस क्वार्टर के समीप से हुई. वह हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के सेकेंड स्ट्रीट का रहनेवाला है. […]
रांची : अरगोड़ा पुलिस ने विकास झा हत्याकांड के मामले में शूटर इरशाद अंसारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद की है. उसकी गिरफ्तारी नदी साइड के पास स्थित इडब्ल्यू एस क्वार्टर के समीप से हुई. वह हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के सेकेंड स्ट्रीट का रहनेवाला है.
सिटी एसपी डॉ जया राय ने बताया कि इरशाद ने विकास पर गोली चलाने की बात स्वीकार कर ली है, लेकिन बरामद हथियार की जांच के बाद ही पुष्टि होगी कि उससे गोली चली या नहीं. एफएसएल से हथियार की जांच करायी जायेगी. इरशाद ने पूछताछ में कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है.
वह आस्था अस्पताल के पास लूटपाट समेत विकास झा को गोली मारने, अपोलो फॉर्मेसी में लूट, इमली चौके पास चेन छिनतई और पिस्का मोड़ के समीप दवा दुकान में लूटपाट की घटना में शामिल रहा है. उल्लेखनीय है कि हरमू के विद्यानगर निवासी यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी में एकाउंट ऑफिसर के पद पर पदस्थापित विकास कुमार झा ने जब लूटपाट का विरोध किया था. तब अपराधियों ने उसे गत तीन मई को गोली मार दी थी. विकास की शादी 27 अप्रैल को हुई है.
घटना के एक दिन पहले यानी दो अप्रैल को ही विकास की रिसेप्शन पार्टी हुई थी. छापेमारी में अरगोड़ा थानेदार कृष्णा मुरारी, दारोगा पप्पू कुमार शर्मा, सिपाही पवन कुमार, श्रीकांत मंडल, अमर जावेद व सीआइएसएफ के जवान राजेंद्र प्रसाद यादव शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement