रांची : पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने कहा है कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लागू होने से झारखंड के साथ सबसे ज्यादा अन्याय होगा. झारखंड में जमीन के दस्तावेज और रिकॉर्ड दुरुस्त नहीं हैं. झारखंड अब तक बिहार से अपना नक्शा नहीं ले सका है. जमीनी स्तर पर दस्तावेज का रख-रखाव सही तरीके से नहीं हो रहा है. ग्रामीण इलाके में जमीन पर मालिकाना हक को लेकर ग्रामीण जागरूक नहीं हैं. मूल रैयतों का नाम कई जगह नहीं है. सरकार पहले अभियान चला कर जमीन से जुड़े दस्तावेज दुरुस्त करे. श्री तिर्की ने कहा है कि झारखंड की सामाजिक परिस्थिति दूसरी है. कई जगहों पर जमीन पूर्वजों के नाम पर है. भाई-भाई में जमीन का ट्रांसफर नहीं हुआ है. गरीब को पता भी नहीं होता है और भू-माफिया जमीन बेच देते हैं. ऐसी परिस्थिति में अगर अधिग्रहण को लेकर झारखंड में काम हुआ, तो वाजिब लोगों को हक नहीं मिलेगा. सरकार को ग्रामीण इलाके की वस्तु स्थिति से अवगत होने की जरूरत है. ग्रामीण इलाकोें में भू-माफिया और अधिकारियों की मिलीभगत से रैयतों की वंशावली में भी हेर-फेर होती है. जमीन गलत तरीके से ट्रांसफर किये जाते हैं. इन सब पर रोक लगनी चाहिए. श्री तिर्की ने कहा कि झारखंड में गरीब आदिवासी-मूलवासी को बचाना है, तो इस अध्यादेश को यहां रोकना होगा.
BREAKING NEWS
झारखंड में दुरुस्त नहीं है जमीन के रिकॉर्ड, अधिग्रहण संभव नहीं : बंधु
रांची : पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने कहा है कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लागू होने से झारखंड के साथ सबसे ज्यादा अन्याय होगा. झारखंड में जमीन के दस्तावेज और रिकॉर्ड दुरुस्त नहीं हैं. झारखंड अब तक बिहार से अपना नक्शा नहीं ले सका है. जमीनी स्तर पर दस्तावेज का रख-रखाव सही तरीके से नहीं हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement