– निरीक्षण करने गयी टीम को प्रबंधन ने बताया, निरीक्षण दल ने दो स्कूलों मे जाकर स्कूल बसों की जांच की, रांची : सुरेंद्रनाथ स्कूल और संत जेवियर्स स्कूल ने पुरानी स्कूल बसों को हटा दिया है. बुधवार को जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी व मोटरयान निरीक्षक की टीम संत जेवियर्स स्कूल व सुरेंद्रनाथ स्कूल में बसों की जांच की. स्कूल प्रबंधन ने बताया कि पुरानी स्कूल बसों को हटा दिया गया है. संत जेवियर्स स्कूल ने चार व सुरेंद्र नाथ स्कूल ने पांच पुरानी बसों का संचालन बंद कर दिया है. सुरेंद्रनाथ स्कूल ने हटायी गयी पुरानी बसों की सूची जिला परिवहन पदाधिकारी को सौंप दी है. संत जेवियर्स स्कूल प्रबंधन चार जून को सूची सौंपेगा. निरीक्षण करने गयी टीम ने शिक्षा का अधिकार के तहत स्कूल में संचालन हो रहा है कि नहीं, इसकी भी जानकारी ली. इसके अलावा बसों में सुरक्षा मानकों की भी जांच की गयी. इसे सही पाया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान ने बताया कि संत जेवियर्स स्कूल के कुछ बसों में केवल स्कूल बस लिखा पाया गया. इसे हटाकर स्कूल का नाम लिखने की सलाह दी गयी. वहीं सारे बसों में फोन नंबर भी लिखने का सुझाव दिया गया. इसके बाद डीपीएस, केराली व संत पॉल स्कूल में निरीक्षण टीम जायेगी.
सुरेंद्रनाथ स्कूल व संत जेवियर्स स्कूल ने पुरानी बसों को हटाया
– निरीक्षण करने गयी टीम को प्रबंधन ने बताया, निरीक्षण दल ने दो स्कूलों मे जाकर स्कूल बसों की जांच की, रांची : सुरेंद्रनाथ स्कूल और संत जेवियर्स स्कूल ने पुरानी स्कूल बसों को हटा दिया है. बुधवार को जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी व मोटरयान निरीक्षक की टीम संत जेवियर्स स्कूल व सुरेंद्रनाथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement