13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादियों ने बंद के पहले दिन मचाया उत्पात, गया में 30, हजारीबाग में तीन वाहन फूंक डाले

रांची/गया : माओवादियों ने दो दिनों के झारखंड-बिहार बंद की शुरुआत में ही रविवार की रात करीब एक बजे गया जिले के आमस में बिशनपुर व ताराडीह के बीच जीटी रोड को कब्जे में लिया. 150 से अधिक की संख्या में मौजूद माओवादियों ने करीब 30 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. माओवादियों ने […]

रांची/गया : माओवादियों ने दो दिनों के झारखंड-बिहार बंद की शुरुआत में ही रविवार की रात करीब एक बजे गया जिले के आमस में बिशनपुर व ताराडीह के बीच जीटी रोड को कब्जे में लिया. 150 से अधिक की संख्या में मौजूद माओवादियों ने करीब 30 वाहनों को आग के हवाले कर दिया.
माओवादियों ने वाहनों में आग लगाने से पहले यात्रा ियों और चालकों को उतार दिया. इस दौरान इनोवा गाड़ी में सवार पर्यटकों से लूटपाट भी की. करीब पांच हजार रुपये, मोबाइल, जेवरात व अन्य सामान लूट लिये. माओवादियों ने करीब चार घंटे तक उत्पात मचाया. इस दौरान जीटी रोड पर दोनों ओर 10 किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी रही.
सोमवार दोपहर तक जाम की स्थिति रही. झारखंड में हजारीबाग-विष्णुगढ़ मार्ग पर टाटीझरिया थाना क्षेत्र के भेलवाड़ा और होलंग के बीच दो ट्रक और एक बस में आग लगा दी. पलामू के नौडीहा स्थित सरईडीह में माओवादियों ने मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया.
सड़कों पर सन्नाटा : बंद के दौरान झारखंड के कई इलाकों में वाहन नहीं चले. जीटी रोड (एनएच-2) पर भी वाहन नहीं चले. ऐसा पहली बार हुआ, जब नक्सलियों के बंद के कारण जीटी रोड पर भी आवागमन ठप रहा. झारखंड के ग्रामीण इलाकों में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. इक्के-दुक्के ऑटो या बाइक ही नजर आये. राज्य में करीब 2200 बसें नहीं चली.
करीब पांच हजार ट्रक जहां-तहां खड़े रहे. कोयले और आयरन ओर की ढुलाई ठप रही. बंद का असर रांची के बाजार पर भी रहा. पंडरा और अपर बाजार में थोक कारोबार का काम प्रभावित रहा. बंद के कारण राज्य में करीब 75 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है.
झारखंड के ग्रामीण इलाकों में बंद असरदार
– खूंटी, गुमला, सिमडेगा, लातेहार, पलामू, गढ़वा, लोहरदगा, चतरा, गिरिडीह व चाईबासा के शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में बंद असरदार रहा. सड़क पर बड़े और छोटे वाहन नहीं चले. ग्रामीण इलाकों के छोटे-बड़े हाट बाजार की सभी दुकानें बंद रही. लोग अपने घरों में ही दुबके रहने को मजबूर हो गये हैं.
– रांची, जमशेदपुर, सरायकेला, हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, बोकारो, धनबाद सिर्फ ग्रामीण इलाकों में बंद असरदार रहा. हालांकि ग्रामीण इलाकों के लोग शहर में नहीं आ सके. इस कारण इन जिलों के मुख्यालयों में अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ कम दिखी
– संताल परगना के देवघर, जामताड़ा, साहेबगंज, पाकुड़, दुमका व गोड्डा में बंद का असर न के बराबर दिखा. हालांकि बंद के कारण इन जिलों से दूसरे नक्सल प्रभावित जिलों के लिए बसें नहीं चली
बंद क्यों
गया के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में 17 मई को मुठभेड़ में सब जोनल कमांडर सरिता गंझू के मारे जाने के विरोध में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें