27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉलिथीन पर रोक के लिए हस्ताक्षर अभियान चलेगा

रांचीः स्वयंसेवी संस्था ग्रीन लाइफ का पॉलिथीन विरोधी अभियान रविवार को कांके रोड के लेक पैलेस अपार्टमेंट में चला. संस्था द्वारा झारखंड में पॉलिथीन लाये जाने और मैन्युफैक्चिरिंग पर रोक लगाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. लेक पैलेस अपार्टमेंट के सचिव जवाहर तनेजा के साथ संस्था की वीना श्रीवास्तव ने प्रत्येक फ्लैट […]

रांचीः स्वयंसेवी संस्था ग्रीन लाइफ का पॉलिथीन विरोधी अभियान रविवार को कांके रोड के लेक पैलेस अपार्टमेंट में चला. संस्था द्वारा झारखंड में पॉलिथीन लाये जाने और मैन्युफैक्चिरिंग पर रोक लगाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा.

लेक पैलेस अपार्टमेंट के सचिव जवाहर तनेजा के साथ संस्था की वीना श्रीवास्तव ने प्रत्येक फ्लैट में जाकर लोगों से पॉलिथीन का इस्तेमाल पूरी तरह बंद करने की अपील की. लोगों ने भी अभियान का समर्थन करते हुए अपने घरों से पॉलीथिन निकाल कर बाहर फेंका. साथ ही पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने का संकल्प लिया. इस मौके पर गोविंद मोदी, आनंद डालमिया, अमित अग्रवाल, राम प्रसाद जालान, प्रीति कुमार, सुदेश वाधवा, सुनीता टिबड़ेवाल, प्रतिमा अग्रवाल और सुमन वागला प्रमुख थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें