Advertisement
लू से छह और मरे, रांची समेत पूरा झारखंड भीषण गरमी की चपेट में
रांची समेत पूरा झारखंड भीषण गरमी की चपेट में, जनजीवन अस्त-व्यस्त कोल्हान में तीन की मौत रांची : राजधानी समेत पूरे झारखंड में तेज धूप व भीषण गरमी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पिछले 48 घंटे में लू लगने से कम से कम छह लोगों की जान जा चुकी है. कोल्हान प्रमंडल में सबसे […]
रांची समेत पूरा झारखंड भीषण गरमी की चपेट में, जनजीवन अस्त-व्यस्त
कोल्हान में तीन की मौत
रांची : राजधानी समेत पूरे झारखंड में तेज धूप व भीषण गरमी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पिछले 48 घंटे में लू लगने से कम से कम छह लोगों की जान जा चुकी है. कोल्हान प्रमंडल में सबसे अधिक तीन लोगों की मौत हुई है. रांची, लातेहार व चतरा जिले में लू लगने के कारण एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी. रविवार को प सिंहभूम का गुवा सबसे गर्म रहा.
यहां अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेसि दर्ज किया गया है. गढ़वा में भी पारा 46 के पार पहुंच गया है. पलामू, रामगढ़, कोडरमा, जमशेदपुर, चाईबासा में तापमान बढ़ने के कारण दिन भर लोग परेशान दिखे.
मैदानी और खननवाले इलाकों में लू चलने से लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. अस्पतालों में गरमी से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. मौसम विज्ञानियों का पूर्वानुमान है कि राज्य में अगले एक सप्ताह तक हिट वेब चलेगा.
खाली पेट गये थे खेत में, दम तोड़ा
मिली सूचना के मुताबिक, रांची जिला स्थित बुढ़मू के खखरा गांव में लू के कारण 24 मई की सुबह किसनाथ महतो (55) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, वह रविवार की सुबह खाली पेट खेत में काम करने गये थे. दिन के 11 बजे अचानक खेत में गिर गये. परिजन अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. लातेहार के बरवाडीह में ढुढाकुसुम गांव के मजदूर त्रिभुवन सिंह (45) की जान चली गयी.
चतरा के जोरी प्रखंड में लू लगने से उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, कनगुरुवा के पारा शिक्षक अशोक चौबे (40) की मौत हो गयी. वहीं कोल्हान प्रमंडल में पिछले 24 घंटे के दौरान लू लगने से तीन लोगों की मौत हो गयी. आठ लोग बीमार पड़ गये. मनोहरपुर में लू लगने से चिरिया खदान में कार्यरत माइनर कर्मी बहादुर सांडिल की मौत हो गयी.
दुबिल खदान से ड्यूटी कर लौटने के बाद शुक्रवार की शाम उनकी तबीयत बिगड़ी. शनिवार शाम में बहादुर की तबीयत बिगड़ी, तो उन्हें निजी क्लिनिक में भरती कराया गया था, रात आठ बजे उनकी मौत हो गयी. धालभूमगढ़ प्रखंड की रावताड़ा पंचायत के गुड़गाइकोचा में रविवार को लू लगने से चांदराय सबर की मौत हो गयी, वहीं बहरागोड़ा में एक विक्षिप्त महिला की लू से मौत हो गयी.
एक सप्ताह तक हीट वेब चलेगा
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में अगले एक सप्ताह तक हीट वेब चलेगा. अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेसि के आसपास रहेगी. रांची व आसपास के इलाकों में आसमान में बादल छाये रहेंगे. तापमान 42 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है.
देश भर में 368 की जान गयी
नयी दिल्ली : देश के कई राज्यों के शहर भीषण गरमी से तप रहे हैं. 368 लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार, झारखंड, यूपी, ओड़िशा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, आंध्र व तेलंगाना में अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि आनेवाले कुछ दिनों तक इन राज्यों में गरमी से राहत नहीं मिलेगी. रविवार शाम पांच बजे तक तेलंगाना के 10 जिलों में 186 लोगों की मौत हो चुकी थी. आंध्र में मृतकों की संख्या 182 पहुंच गयी है. शनिवार तक 95 लोगों की मौत हुई थी.
मृतकों में अधिकतर मनरेगा मजदूर हैं. दोनों राज्यों में तापमान सामान्य से पांच से सात डिग्री अधिक है. 48 डिग्री तापमान के साथ खम्मम तेलंगाना का सबसे गर्म जगह रहा, जिसने वर्ष 1947 का 47.2डिग्री सेल्सियस के अधिकतम का रिकॉर्ड तोड़ दिया. रविवार को ओड़िशा में छह जगह का तापमान 45 डिग्री से अधिक रहा.
उत्तर प्रदेश में 47 डिग्री तापमान के साथ इलाहाबाद सबसे गर्म स्थान रहा. मसूरी, अल्मोड़ा, नैनीताल, हल्द्वानी में भी राहत नहीं है. हालांकि, शिमला, मनाली में थोड़ी राहत है. यहां का अधिकतम तापमान क्रमश: 28.6 और 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement