Advertisement
सेविका-सहायिका का एक लाख का बीमा होगा
गुड न्यूज : दुमका में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका व एएनएम का प्रमंडलीय सम्मेलन, मुख्यमंत्री बोले मुखिया या कोई जनप्रतिनिधि घूस मांगता है, तो करें 181 पर शिकायत, होगी कार्रवाई दुमका : सीएम रघुवर दास ने कहा है कि आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को एक लाख रुपये का जीवन बीमा किया जायेगा. एक माह के भीतर […]
गुड न्यूज : दुमका में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका व एएनएम का प्रमंडलीय सम्मेलन, मुख्यमंत्री बोले
मुखिया या कोई जनप्रतिनिधि घूस मांगता है, तो करें 181 पर शिकायत, होगी कार्रवाई
दुमका : सीएम रघुवर दास ने कहा है कि आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को एक लाख रुपये का जीवन बीमा किया जायेगा. एक माह के भीतर बीमा कंपनियों से वार्ता कर इसे लागू कर दिया जायेगा. उन्होंने यह भी घोषणा की कि श्रम विभाग द्वारा अंतरराज्यीय प्रवासी मजदूर परिवार के सदस्य की आकस्मिक मृत्यु या दुर्घटना होने पर 15 लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा. इसके लिए पलायन करने से पूर्व पंचायत में प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण कराया जायेगा. सीएम ने यह बात आउटडोर स्टेडियम में आयोजित प्रमंडलीय सम्मेलन में आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं, एएनएम व पंचायत प्रतिनिधियों से कही.
उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं में किसी भी तरह का कोई भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि घूस मांगता है, तो जनता 181 पर सीधे शिकायत दर्ज कराये. झारखंड को भ्रष्टाचारमुक्त बनाना है. इसके लिए जनता को भी आगे आना होगा, क्योंकि भ्रष्टाचार का नुकसान सबसे अधिक राज्य की गरीब जनता को उठाना पड़ता है. इंदिरा आवास में घूस मांगनेवालों की गरीबों की आह लगेगी.
मेरी कथनी करनी में नहीं होगा अंतर
सीएम ने कहा कि मेरी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होगा. सुशासन और विकास मेरा ध्येय है और मैं व्यवस्था में बदलाव के लिए आया हूं. संताल परगना की बदहाली दूर होगी. सत्ता में मैं मेवा खाने नहीं, बल्कि अंतिम व्यक्ति के आंसू पोंछने आया हूं.
गुड़ैतों को भी मिलेगा मानदेय
सरकार संताल परगना में ग्राम प्रधान के साथ गुड़ैत, जो डकुआ जैसा ही कार्य करते हैं, उन्हें भी मानदेय देगी. सीएम ने कहा कि सरकार इस पर विचार कर रही है. 1 से 15 जून तक वनाधिकार पट्टा के लिए विशेष ग्राम सभा का आयोजन पूरे राज्य में किया जायेगा. 15 अगस्त तक आवेदनों का निष्पादन कर वनाधिकार पट्टा वितरित कर दिया जायेगा.
एक लाख रुपये पुरस्कार देगी सरकार
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य को नशामुक्त बनाना है. जो गांव नशामुक्त हो जायेगा उसे एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. एक साजिश के तहत दारू की लत लगाकर यहां के लोगों की सोंच को खत्म करने का प्रयास किया गया है. सीएम ने कहा कि दो साल में झारखंड शिक्षित प्रदेश होगा.
डॉ लुईस ने की मानव तस्करी पर रोक लगाने की अपील
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि सेविका और सहायिका को साड़ी के साथ पेटीकोट और ब्लाउज भी देने का निर्णय लिया गया है. सभी सेविकाओं और सहायिकाओं का मानदेय समय पर उन्हें प्राप्त हो इसके लिए अब ऑनलाइन भुगतान की सुविधा की गई है. उन्होंने ग्राम प्रधानों से अपील की कि झारखंड की एक प्रमुख समस्या मानव तस्करी है. इसके लिए वे गांवों में आने वाले नये लोगों को चिह्न्ति करें और ऐसे लोगों की सूचना दें. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि आंगनबाड़ी केंद्र किसी भी दिन बंद न होने की शर्त पर सेविकाओं और सहायिकाओं को दो दिन का विशेषावकाश स्वीकृत किया जाये. प्रचंड गरमी को देखते हुए सभी आंगनबाड़ी केंद्र सुबह 7 बजे से सुबह 9 बजे तक ही चलेंगे.
विद्यार्थियों को समय पर उपलब्ध होंगी किताबें
मलूटी में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा, अगले वित्तीय वर्ष से
समन्वय के साथ करेंगे मलूटी का विकास
उपेक्षित संताल परगना को अब नहीं झेलनी होगी और उपेक्षा
दुमका : सीएम रघुवर दास ने कहा है कि अगले वर्ष से राज्य में बच्चों को स्कूली किताबें समय पर उपलब्ध करवा दी जायेंगी. कॉरपोरेशन बना कर किताबों को झारखंड में छपवाया जायेगा, ताकि 2016-17 में और आगे भी छात्रों को किताब मिलने में विलंब न हो. उन्होंने भरोसा दिलाया कि गुड गवर्नेस और विकास सरकार के मुख्य एजेंडे में है. श्री दास ने कहा कि शिक्षा पर सरकार खास ध्यान दे रही है. 15 अगस्त तक जनजाति क्षेत्रों में जनजाति भाषा के शिक्षक की नियुक्ति करा दी जायेगी.
मलूटी गांव में रात्रि विश्रम के दौरान श्री दास ने कहा कि संताल परगना की दुर्दशा को देख कर मन दुखित होता है, इसलिए सरकार ने निर्णय लिया है कि उपेक्षित संताल को अब और उपेक्षा नहीं ङोलनी पड़ेगी. आजादी के 66 साल बाद भी संताल परगना का इलाका विकास से उपेक्षित रहा है. इस इलाके से झारखंड बनने के बाद कई मुख्यमंत्री हुए, झारखंड के नामधारी पार्टियों के नेता हुए लेकिन विकास नहीं हो पाया. मलूटी के उत्थान के लिए विकास, सुशासन और जनता के बीच समन्वय बैठाया जायेगा.
उन्होंने पदाधिकारियों को निदेश दिया कि मलूटी एक ऐतिहासिक धरोहर है जिसे हेरिटेज के रूप में विकसित करने की रूपरेखा तैयार करें. मलूटी एक आध्यात्मिक गांव है, जहां वर्षो से मां मौलिक्षा की पूजा अर्चना यहां के ग्रामीण करते आये हैं.
उन्होंने बासुकीनाथ, देवघर, मलूटी व आसपास के ऐतिहासिक धरोहरों को सहेजने के लिए सांस्कृतिक सर्किट बनाने की भी बात कही. डीसी राहुल कुमार सिन्हा को निर्देश दिया कि दो-तीन के अंदर डीप बोरिंग जरूरत के हिसाब से लगवायें, ताकि लोगों को पानी की किल्लत न हो.
जून के पहले सप्ताह से 200 मेगावाट बिजली मिलेगी
बिजली की समस्याओं को लेकर उन्होंने प्रधान सचिव को बंगाल के मुख्य सचिव से बात कर हल निकालने का निर्देश दिया और कहा कि जून के पहले सप्ताह से इस इलाके में 200 मेगावाट बिजली उपलब्ध करा दी जायेगी.
मुख्यमंत्री आज लौटेंगे
रांची . मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार दोपहर को लौटेंगे. सुबह में वह दुमका में एनजीओ के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात करेंगे. उनके साथ विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श करेंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से रांची आयेंगे. रांची आने के बाद वह आवास जायेंगे. मुख्यमंत्री दो दिनों से संताल परगना में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement