Advertisement
समाज की बेहतरी के लिए कार्य करें महिलाएं
सीएनआइ मसीही सेवा महिला संगति का ‘लक्ष्य महोत्सव’ रांची : रेव्ह शर्ली लाल ने कहा कि कोई महिला कमजोर या लाचार नहीं होती. ईश्वर ने सभी को कोई-न-कोई गुण दिया है़ उनका उपयोग घर-परिवार, कलीसिया व समाज की बेहतरी के लिए करें. अपने सुकून के दायरे से बाहर निकलना सीखें सकारात्मक रहें व सकारात्मक कार्य […]
सीएनआइ मसीही सेवा महिला संगति का ‘लक्ष्य महोत्सव’
रांची : रेव्ह शर्ली लाल ने कहा कि कोई महिला कमजोर या लाचार नहीं होती. ईश्वर ने सभी को कोई-न-कोई गुण दिया है़ उनका उपयोग घर-परिवार, कलीसिया व समाज की बेहतरी के लिए करें. अपने सुकून के दायरे से बाहर निकलना सीखें सकारात्मक रहें व सकारात्मक कार्य करें वे चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया, मसीही सेवा महिला संगति के ‘लक्ष्य महोत्सव’ में बोल रही थीं.
बाइबल सोसाइटी ऑफ इंडिया, रांची ऑग्जीलरी की सचिव सोमा भाटकर ने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति में आपसी सहयोग महत्वपूर्ण होता है. कोलकाता में एचआइवी से पीड़ितों की सेवा से जुड़ी गैर सरकारी स्वयंसेवी संस्था ‘अरुणिमा’ के समन्वयक सुब्रतो दास ने संस्था के कार्यो की जानकारी दी़ छत्तीसगढ़ से आयी भावना आर्थर ने पादरियों की धर्म पत्नियों को संबोधित किया.कहा कि वे बेहतर सेवकाई के लिए अपने पति को तैयार करें
यह आयोजन सीएनआइ छोटानागपुर डायसिस की स्थापना के 125 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में सिनोड ऑफ द चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के वीमेंस फेलोशिप फॉर क्रिश्चियर सर्विस द्वारा बिशप वेस्टकॉट गल्र्स स्कूल नामकुम में किया गया. इसमें देश भर के 25 डायसिस की 120 प्रतिभागी मौजूद थीं. समापन 24 मई को होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement