रांची: राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के सदस्यों ने शनिवार को बिरसा चौक पर धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए राज्याध्यक्ष कुंदन कुमार झा ने राज्य सरकार से लंबित मांगों को अविलंब पूरा करने की मांग की.
धरना को संघ के महामंत्री जसीम अख्तर, बासुदेव पांडेय, नवल किशोर सिंह, सुशीला कुजूर, एकबाल सिंह, मनपूस सिंह चौधरी, अनिता टोपनो, प्रदीप कुमार गोस्वामी, भानु लाल भगत ने भी संबोधित किया.
आज पलामू प्रमंडल बंद : रांची. पलामू में सुखाड़ व अकाल को लेकर रविवार 15 सितंबर को आजसू की ओर से पलामू प्रमंडलीय स्तर बंद बुलाया गया है. इस बंद से मेदिनीनगर,गढ़वा वा लातेहार जिला प्रभावित रहेंगे. बंद से आवश्यक सेवा व हज यात्रियों को मुक्त रखा गया है.यह जानकारी पलामू जिला अध्यक्ष विजय मेहता ने दी. उन्होंने कहा कि इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.