रांची: सेंट्रल एकेडमी स्कूल में पढ़नेवाली 10वीं की छात्र विदिशा रॉय (14) की मौत के मामले में उसके पिता विकास रॉय ने बरियातू थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने हत्या का आरोप स्कूल के निदेशक हरि नारायण चतुर्वेदी उर्फ हरि सांकृत्यायन और स्कूल के प्रशासक सुभाष कारपेकर पर लगाया है.
इधर, शनिवार को विदिशा के शव का पोस्टमार्टम हुआ, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. शव लेकर उसके परिजन स्कूल बाहर पहुंचे और अपराह्न् 2.30 बजे स्कूल के सामने शव के साथ रोड जाम कर दिया.
परिजन स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. सूचना मिलते ही सदर डीएसपी व इंस्पेक्टर समेत अन्य पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और अनुसंधान के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया. तब जाकर 3.30 बजे परिजन शांत हुए. बाद में शव लेकर चतरा चले गये.